14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल में 24 नवंबर से नया पद ‘एडिशनल जीएम’

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट सहित पूरे सेल में नया पद सृजित होने जा रहा है ‘एडिशनल जीएम’. सेल प्रबंधन ने इसकी तैयारी कर ली है. सेल निदेशक मंडल की बैठक 24 नवंबर को नयी दिल्ली में होने जा रही है. अगर सब कुछ ठीक -ठाक रहा तो बैठक में नये पद ‘एडिशनल जीएम’ को […]

बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट सहित पूरे सेल में नया पद सृजित होने जा रहा है ‘एडिशनल जीएम’. सेल प्रबंधन ने इसकी तैयारी कर ली है. सेल निदेशक मंडल की बैठक 24 नवंबर को नयी दिल्ली में होने जा रही है. अगर सब कुछ ठीक -ठाक रहा तो बैठक में नये पद ‘एडिशनल जीएम’ को हरी झंडी मिल सकती है.

साथ ही बीएसएल सहित पूरे सेल में जीएम के प्रोमोशन लिस्ट पर अंतिम मुहर लग सकती है. बैठक में बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा भी शामिल होंगे. इसलिए सेल निदेशक मंडल के बीच तेनु-बोकारो कैनाल की समस्या पर भी चर्चा होगी.

क्यों पड़ी नये पद के सृजन जरूरत : बीएसएल सहित पूरे सेल में सैकड़ों अधिकारी हैं, जो डीजीएम के पद पर लंबे अरसे से काम कर रहे हैं. कुछ-कुछ तो 8-10 साल से डीजीएम के पद पर ही काबिज हैं. कारण, जीएम का पद बीएसएल सहित पूरे सेल में रिक्त नहीं है.
सेल में…
ऐसे में डीजीएम के पद पर कार्यरत अधिकारियों को प्रमोशन देने के लिए नया पद ‘एडिशनल जीएम’ सृजित किया गया है. इससे बीएसएल सहित पूरे सेल के सैकड़ों अधिकारी लाभान्वित होंगे. साथ हीं समय पर प्रोमोशन मिलने से अधिकारी उत्साहित होंगे. इससे प्लांट की उत्पादन व उत्पादकता बढ़ेगी.
सेल निदेशक मंडल की बैठक 24 नवंबर को नयी दिल्ली में
जीएम प्रमोशन लिस्ट पर भी लग सकती है अंतिम मुहर
बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा भी बैठक में होंगे शामिल
तेनु-बोकारो कैनाल की समस्या पर भी होगी चर्चा
सेल के लाभ व घाटा पर भी मंथन
सेल निदेशक मंडल की बैठक में बीएसएल सहित पूरे सेल के अधिकारियों की समस्या व मांग जैसे पेंशन, पीआरपी आदि पर भी चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा बीएसएल सहित सेल की सभी इकाईयों के आधुनिकीकरण व अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा होगी. साथ हीं सेल के लाभ व घाटा पर भी मंथन होगा. तेनु-बोकारो कैनाल से पानी की आपूर्ति बाधित होने के कारण बीएसएल का मील जोन एक सप्ताह से बंद है. इस कारण प्लांट के उत्पादन पर व्यापक असर पड़ा है. बैठक में इससे निबटने पर भी मंथन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें