7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

j&k : पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

एजेंसी/संवाददाता श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 25 किलोमीटर दूर काकापोरा इलाके के बेगमबाग गांव में आतंकवादियों की उपस्थिति की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आज शाम आतंकवाद निरोधक अभियान शुरू किया. […]

एजेंसी/संवाददाता

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से 25 किलोमीटर दूर काकापोरा इलाके के बेगमबाग गांव में आतंकवादियों की उपस्थिति की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आज शाम आतंकवाद निरोधक अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिस पर जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ छिड़ गयी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. उसकी पहचान और वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा है, इसका पता लगाया जा रहा है.

*पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है आज सुबह पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के रजौरी के नौशेरा सेक्टर को निशाना बनाया. पाकिस्तान की तरफ से सुबह सुबह मोर्टार दागे गये और गोलीबारी की गयी. भारत ने भी पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी का करारा जवाब दिया.

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के नापाक हरकतों की जानकारी देते हुए बताया ‘पाकिस्तानी सेना ने सुबह साढ़े दस बजे नौशेरा सेक्टर में बिना किसी उकसावे के 120 मिमी के मोर्टार तथा छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर संघर्षविराम उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का हमारी सेना उचित जवाब दे रही है.
रजौरी के कई सेक्टरों में पाकिस्तान ने गोलीबारी शुरू की है जिसका जवाब भारतीय सेना दे रही है. पाकिस्तान लगातार संगर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है. गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिला के पल्लनवाला सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था. पाकिस्तानी सेना गांवों को रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बनाती रही है. जबकि भारतीय फौज इससे हमेशा बचने की कोशिश करती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें