गड़बड़झाला. डीएसइ की समीक्षा में मामला उजागर
स्कूलों में भवन निर्माण के लिए दी गयी राशि में गड़बड़झाला का मामला सामने आया है. गावां, तिसरी, बेंगाबाद और जमुआ प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में एक करोड़ से अधिक रुपये बगैर काम के निकाल लिये गये. डीएसइ ने इन प्रखंडों में असैनिक कार्याें की समीक्षा की तो मामला सामने आया.
गिरिडीह : सर्व शिक्षा अभियान के असैनिक कार्य(भवन निर्माण) में दी गयी करीब डेढ़ करोड़ की राशि स्कूल सचिवों के पास फंस गयी है. ऐसे स्कूल सचिव व अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई विभाग ने शुरू कर दी है. सर्वाधिक राशि गावां प्रखंड कीग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव के पास फंसी हुई है. बगैर काम कराये करीब 37 लाख की निकासी कर ली गयी है. इसके अलावा बेंगाबाद में 31 व जमुआ प्रखंड में भी बगैर काम कराये करीब 50 लाख की राशि का हिसाब-किताब नहीं मिल रहा है. गुरुवार को डीएसइ कमला सिंह ने जब गावां बीआरसी में असैनिक कार्य की समीक्षा की तो यह मामला सामने आया. डीएसइ ने संबंधित स्कूल सचिव का वेतन स्थगित करते हुए एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करने का अल्टीमेटम दे दिया है. डीएसइ ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर काम शुरू नहीं होता है तो विद्यालय सचिव कार्रवाई के अधीन कर लिये जाएंगे और
सचिव के साथ-साथ अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. कहा कि जिले के तिसरी प्रखंड में भी बगैर काम कराये राशि निकासी का मामला सामने आया है. बैठक में डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया भी थीं.