21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले आसमान के नीचे बनता है मध्याह्न भोजन

नगर पार्षद ने जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखा पत्र मामला विश्रामपुर नगर परिषद के पांडेपुर राउम विद्यालय का विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के पांडेपुर रा.उ.म. विद्यालय में मध्याह्न भोजन खुले आसमान के नीचे बनता है. जबकि यहां किचेन शेड निर्माण के लिए तीन वर्ष पहले ही किचेन शेड निर्माण के […]

नगर पार्षद ने जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखा पत्र

मामला विश्रामपुर नगर परिषद के पांडेपुर राउम विद्यालय का

विश्रामपुर : विश्रामपुर नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 10 के पांडेपुर रा.उ.म. विद्यालय में मध्याह्न भोजन खुले आसमान के नीचे बनता है. जबकि यहां किचेन शेड निर्माण के लिए तीन वर्ष पहले ही किचेन शेड निर्माण के लिए राशि विभाग आवंटित कर चुकी है. नगर पार्षद तारा देवी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. पत्र में तारा देवी ने कहा है कि किचेन शेड निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2012-13 में ही विभाग ने राशि उपलब्ध करा दी है. लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक किचेन शेड निर्माण में रुचि नहीं ले रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों व अभिभावकों से शिकायत मिलने के बाद विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि मध्याह्न भोजन खुले आसमान के नीचे बन रहा है. चूंकि विद्यालय सड़क किनारे हैं, जिस पर गाड़ियों का परिचालन भी काफी मात्रा में होता है. गाड़ियों के गुजरने के बाद सड़क पर उड़ता धुल व गुब्बार बच्चों के लिए बन रहे भोजन में पड़ते रहता है, जिसके चलते बच्चे आये दिन बीमार भी पड़ रहे हैं. नगर पार्षद ने बताया कि बरसात के दिनों में चार माह तक मध्याह्न भोजन योजना बंद था. लेकिन विभाग की इसकी जानकारी भी नहीं दी गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक से तारा देवी ने कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने किचेन शेड निर्माण करने का भी आग्रह किया है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मणि पांडेय ने कहा कि मामले की जांच होगी. आखिर किन परिस्थितियों में पैसा आवंटन के बाद भी किचेन शेड का निर्माण नहीं हो पाया है और इसके लिए दोषवार कौन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें