12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी : लालू ने पूछा-50 की मौत का जिम्मेवार कौन, शत्रु बोले-पीएम का फैसला कुप्रबंधन का शिकार

पुराने नोट पर नहीं थम रहा विवाद पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नोटबंदी से हो रही परेशानी के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के निर्णय के बाद अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके लिए जिम्मेवार कौन है. शुक्रवार को ट्विट कर उन्होंने कहा […]

पुराने नोट पर नहीं थम रहा विवाद
पटना. राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नोटबंदी से हो रही परेशानी के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नोटबंदी के निर्णय के बाद अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके लिए जिम्मेवार कौन है. शुक्रवार को ट्विट कर उन्होंने कहा है कि इस मौत के लिए सरकार या अपना स्वयं का सफेद धन बदलवाने या निकलवाने वाले जिम्मेवार हैं? पीएम मोदी को जवाब देना होगा. एक अन्य ट्विट में उन्होंने कहा है कि भारतीय रेल का बुरा हाल है. इस साल कम से कम 25 हजार करोड़ की क्षति होगी. क्षति का कारण उन्होंने रेलवे का ऑपरेशन रेसियो घटकर 125 प्रतिशत होना बताया है.
सीएम ने पेश की मिसाल : नवल जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिम्मेवार और दूरदर्शी राजनीति की
मिसाल पेश की है. जीएसटी, सर्जिकल स्ट्राइक व नोटबंदी का समर्थन कर नीतीश कुमार ने यह दिखा दिया है कि वह राष्ट्रहित और विकास के मामलों में दलगत राजनीति पसंद नहीं करते हैं.
वहीं भाजपा सांसद व सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर नोटबंदी के लिए प्रधानमंत्री की तारीफ तो की, लेकिन लोगों को हो रही परेशानी को लेकर निशाना भी साधा. भाजपा सांसद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने सही समय पर सही निर्णय लिया है. यह साहसिक और बुद्धिमतापूर्ण कदम है. इसके लिए अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं और उन्हें सलाम करता हूं. ट्वीट में यह भी लिखा है कि मैं अपनी टीम में शामिल कुछ लोगों द्वारा योजना के कुप्रबंधन से निराश हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें