Advertisement
राजगीर महोत्सव की तारीख बदली, मेला अब 26 से
पटना : राजगीर में होने वाले तीन दिवसीय राजगीर-महोत्सव में इस बार लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठायेंगे. पर्यटन विभाग ने महोत्सव की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राजगीर महोत्सव पहले 25 से 27 नवंबर तक चलना था, पर अब इस तिथि में बदलाव किया गया है. अब महोत्सव का उद्घाटन 26 […]
पटना : राजगीर में होने वाले तीन दिवसीय राजगीर-महोत्सव में इस बार लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठायेंगे. पर्यटन विभाग ने महोत्सव की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
राजगीर महोत्सव पहले 25 से 27 नवंबर तक चलना था, पर अब इस तिथि में बदलाव किया गया है. अब महोत्सव का उद्घाटन 26 नवंबर को होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. 25 से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के कारण ऐसा किया गया है. राजगीर महोत्सव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो-तीन दिनों का वक्त देते थे, लेकिन इस बार विधानसभा का सत्र होने के कारण महोत्सव के उद्घाटन समारोह में ही वे शिरकत कर पायेंगे. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि राजगीर महोत्सव में इस बार हर बार की तरह टमटम-दौड़ प्रतियोगिता होगी.
प्रतियोगिता में नालंदा, भोजपुर, सीवान और वैशाली सहित कई जिलों के टांगा ऑनर शामिल होंगे. इसके अलावा महोत्सव में कवि सम्मेलन, पालकी सज्जा सम्मेलन, ग्रामश्री और कृषि सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे. महोत्सव में पुस्तक प्रदर्शनी भी लगेगी, जिसमें राजगीर-नालंदा के ऐतिहासिक स्थलों से संबंधित जानकारियों वाली पुस्तकों की प्राथमिकता रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement