9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये नोटों संग 500-1000 के नोट चलने दें : ममता

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर बिना कार्रवाई के घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता की सहूलियत के लिए नए नोटों के साथ 500 व 1000 के पुराने नोट को भी चलन में रहने की अनुमति देनी चाहिए. जब तक बाजार में करेंसी पर्याप्त मात्रा में नहीं […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर बिना कार्रवाई के घोषणाएं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम जनता की सहूलियत के लिए नए नोटों के साथ 500 व 1000 के पुराने नोट को भी चलन में रहने की अनुमति देनी चाहिए. जब तक बाजार में करेंसी पर्याप्त मात्रा में नहीं आती तब तक पुराने नोटों को चलन में रखना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार ने 1000 के नोट के चलन की मियाद कम से कम और एक महीने करने की मांग की.

सीएम ने कहा : आगामी एक-डेढ़ महीने तक पुराने नोट चलने चाहिए, तभी आम जनता की परेशानियों का हल निकलेगा. हम हल खोज रहे हैं. हमारे पास कुछ ठोस सुझाव हैं, जो सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद करेंगे.100, 50 और 10 के नोट भी आसानी से उपलब्ध होने चाहिए. 30 दिसंबर तक स्थिति में सुधार के बाद 1000 के नोट बंद किये जा सकते हैं. किसी फालतू या बिना मतलब की घोषणा का कोई अर्थ नहीं है. कभी-कभी कुछ गलतियां और गलतियां कराती हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ममता ने गुरुवार को मोदी सरकार को तीन दिन का समय देते हुए कहा कि वह नोटबंदी का फैसला वापस ले वरना मौजूदा हंगामा जारी रहा तो भारी अराजकता फैलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें