रांची: डोरंडा पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप में गौसनगर निवासी मो एेनुल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. ऐनुल ने 14 नवंबर को अवैध संबंध के आरोप में पत्नी कौसर खातून को चाकू से मार कर घायल कर दिया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मो एेनुल इधर-उधर छिप कर रह रहा था. वह शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे ओवरब्रिज के पास स्थित सरकारी बस स्टैंड के समीप खड़ा था. उसी दौरान मो एनुल को उसके साले ने देख लिया और पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मो एनुल को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वह पेशे से रिक्शा चालक है.
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान मो ऐनुल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध डोरंडा निवासी रशीद नामक एक व्यक्ति के साथ था. रशीद पान दुकान चलाता है. मेरे पांच बच्चे हैं. दो लड़की और तीन लड़के हैं. जब मैं रिक्शा चलाने बाहर जाता था, तब रशीद मेरे घर पहुंच जाता था. मैंने अपनी पत्नी को रशीद से दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. 13 नवंबर को रशीद मेरे पत्नी के साथ घर में था. मैंने दोनों को एक साथ देख लिया, लेकिन मुझे देखते ही दोनों घर से भाग निकले.
पहले मैंने आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी. लोगों ने मुझे बैठक कर मामले को सुलझाने के लिए कहा था. 14 नवंबर को मेरी पत्नी वापस घर आयी. तब मैंने आक्रोश में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी के गले और शरीर के अन्य हिस्से पर हमला कर दिया था. घटना के बाद महिला कौसर खातून को इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलने के बाद महिला के भाई आक्रोश में आकर मो ऐनुल की तलाश करने लगे. मो ऐनुल ने बताया कि घटना के बाद उसके पांच बच्चे अनाथ हो गये हैं, जिन्हें देखनेवाला कोई नहीं है.
इधर, मामले में कौसर खातून की बेटी ने बताया कि मेरी मां ने दीपावली के दौरान दीया बेच कर बहन की शादी के लिए 20 हजार रुपये जमा किये थे. पिता और मां के बीच रोजाना इसी रुपये को लेकर विवाद होता था. मां, पिता को दो हजार रुपये देने के लिए राजी हो गयी थी, लेकिन पिता पूरे 20 हजार की मांग करते थे. इसी वजह से पिता ने मां को चाकू मार दिया था.