जयपुर : जोधपुर के एक किसान ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने की पेशकश की है. जोधपुर के ओसिया तहसील गांव के एकलखोरी निवासी विवेक विश्नोई ने कहा कि उन्होंने सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने की पेशकश इसलिए नहीं की है कि वह एक मंत्री हैं, बल्कि इसलिए की है, क्योंकि वह जरुरतमंद लोगों की मदद के लिये हमेशा तैयार रहने के उनके रवैये से बेहद प्रभावित हैं.
उन्होंने कहा कि खाड़ी देशों में संकट में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकलवाने में सुषमा की अहम भूमिका से प्रभावित होकर उन्होंने अपनी किडनी उन्हें देने की पेशकश की है. विश्नोई ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने की पेशकश फेसबुक पर की है.