लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव का दर्द कल एक कार्यक्रम में दिखा. जब उन्होंने कहा कि मैं समझ गया हूं कि कुर्सी ही सब कुछ होती है. शिवपाल के इस बयान का कारण यह था कि सहकारिता विभाग के कई अफसर वहां उपस्थित नहीं थे. हालांकि जब वे विभाग के मंत्री थे तो उनके सामने सारे अफसर खड़े नजर आते थे.
शिवपाल अफसरों के इस रवैये से दुखी थे और उन्होंने कहा कि आज के दौर में कुर्सी ही सबकुछ है, इंसान का कोई महत्व नहीं. शिवपाल सहकारिता सप्ताह के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में भाग ले रहे थे, इस अवसर पर उन्होंने सरकारी संस्थाओं के कामकाज पर प्रश्नचिह्न लगाया. उन्होंने विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाये.