मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन के साथ गुजरात टूरिज्म के विज्ञापन में काम कर चुका ‘मौलाना’ अब नहीं रहा. अमिताभ, मौलाना से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने उसके साथ काम करने के बाद एक ब्लॉग भी लिखा था. कहा जा रहा है कि मौलाना पिछले 10 दिनों से बीमार था. हम यहां किसी एक्टर की नहीं बल्कि उस शेर की बात कर रहे हैं जिसने अमिताभ के साथ विज्ञापन में काम किया था.
दरअसल मौलाना एक एशियाई बब्बर शेर था. जिसने अमिताभ के साथ ‘खुशबू गुजरात की’ विज्ञापन में काम किया था. अमिताभ ने वर्ष 2010 में यह विज्ञापन शूट किया था. अमिताभ ने मौलाना समेत 8 शेरों के साथ काम किया था. अमिताभ ने इस एड के बाद मौलाना से प्रभावित होकर एक ब्लॉग लिखा था. मौलाना की मौत बुधवार को ही हो गई थी.
गुरुवार को जंगल के मुख्य संरक्षक ए पी सिंह ने मौलाना की मौत की घोषणा करते हुए कहा कि यह शेर अक्सर पर्यटन क्षेत्र में देखा जाता था. उसके लुक्स की वजह से उसे मौलाना नाम दिया गया था. यह 16 साल का था और पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहा था. मौलाना सबसे उम्रदराज शेरों में से एक था लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहा.