मुंबई: ट्विटर पर अभिनेता अभिषेक बच्चन के फॉलोवर्स की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है और ऐसा उनकी बेटी आराध्या के जन्मदिन के मौके पर हुआ. अभिषेक ने माइक्रो ब्लागिंग साइट पर एक पोस्ट में प्रशंसकों के साथ अपना उत्साह साझा किया.
उन्होंने लिखा, ‘मेरी बेटी के जन्मदिन पर, प्रशंसकों ने मुझे उपहार दिया, एक करोड (10 मिलियन). हमारी संख्या बढ रही है. आप सभी के लिए बहुत प्रेम और सम्मान.’ इस बीच, उनके पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने पांच साल की हुईं आराध्या की तस्वीर अपने ब्लॉग पर पोस्ट की
On my daughter's birthday, the crew gives me a present, 10 million!! Our crew grows. Much love and respect to each of you.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) November 16, 2016
बता दें कि 16 नवंबर को अराध्या का पांचवा जन्मदिन था. बताया जा रहा है कि आराध्या का जन्मदिन 20 नवंबर को वीकेंड के दिन सेलीब्रेट किया जायेगा. जिसमें बच्चन और रॉय फैमिली के लोग मौजूद रहेंगे.