दानापुर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी नगर में चोरी-छिपे शराब की बिक्री जारी है. गुरुवार को दानापुर पुलिस ने इमलीतल में बैग में रखी 28 बोतल विदेशी शराब के साथ काराेबारी बमबम को गिरफ्तार किया .
गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ की जा रही है. चर्चा है कि बैग में 40 बोतल विदेशी शराब थी, पर पुलिस 28 बोतल की ही पुष्टि कर रही है. वहीं, सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार ने बताया कि इसकी जांच की जायेगी.