सुलतानगंज महेशी का रहनेवाला है लक्ष्मण मंडल
Advertisement
अकबरनगर में ओवरटेक कर स्टैंड किरानी को गोली मारी
सुलतानगंज महेशी का रहनेवाला है लक्ष्मण मंडल महेेशी के ही मुकेश व कुंदन मंडल पर आरोप, बाइक ओवरटेक कर चलते हुए मारी गोली मुकेश और कुंदन के पिता की हत्या का अभियुक्त है लक्ष्मण मंडल, बेल पर है बाहर भागलपुर : सुलतानगंज के महेशी के रहनेवाले लक्ष्मण मंडल को अकबरनगर भवनाथपुर बागीचा के पास बाइक […]
महेेशी के ही मुकेश व कुंदन मंडल पर आरोप, बाइक ओवरटेक कर चलते हुए मारी गोली
मुकेश और कुंदन के पिता की हत्या का अभियुक्त है लक्ष्मण मंडल, बेल पर है बाहर
भागलपुर : सुलतानगंज के महेशी के रहनेवाले लक्ष्मण मंडल को अकबरनगर भवनाथपुर बागीचा के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. कोर्ट में तारीख के बाद बाइक से वापस लौटने के दौरान अपराधियों ने लक्ष्मण को गोली मारी. गोली लक्ष्मण के सिर के पीछे से लगती हुई निकल गयी. लक्ष्मण मंडल महेशी बस स्टैंड पर किरानी का काम करता है. घायल अवस्था में ही लक्ष्मण अकबरनगर थाना पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी.
अकबरनगर में ओवरटेक…
लक्ष्मण को इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे की है.
मायागंज में इलाज करा रहे लक्ष्मण मंडल ने कहा कि उसे मुकेश और कुंदन मंडल ने गोली मारी. मुकेश और कुंदन के पिता मोती मंडल की इसी साल 25 जनवरी को सुलतानगंज महेशी चौक के पास ही हत्या कर दी गयी थी. मोती मंडल हत्याकांड का आरोपित है लक्ष्मण मंडल. उसने बताया कि उसे हाइकोर्ट से बेल मिल चुका है
और तारीख के लिए कोर्ट आया था जहां से लौटते समय उसे गोली मारी गयी.
लक्ष्मण मंडल ने बताया कि वह अकेले बाइक चला कर कोर्ट से वापस अपने घर जा रहा था. अकबरनगर में उसकी बाइक को काले रंग की बिना नंबर वाली बाइक पर सवार दो लोगों ने उसकी बाइक को ओवरटेक किया. उसके बाद बाइक चलते हुए में ही उसे गोली मारी गयी. लक्ष्मण ने कहा कि गोली लगने के बाद वह वहीं पर गिर पड़ा. गोली मारने वाले दोनों बाइक सवार मुकेश और कुंदन वहां से भाग निकले. वहां से उठ कर लक्ष्मण अकबरनगर पुलिस के पास पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement