स्थिति : सूजागंज बाजार में अधिकतर दुकानें कपड़े की है. चाहे वह महिलाओं की हो, बच्चों की हो या अन्य प्रकार के कपड़े ही क्यों नहीं हो. लगन का मौसम होने पर कपड़े बाजार में रौनक लौटने लगी है. परिस्थितिवश लोग खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. कपड़े कारोबारी का कहना है कि पहले तो लोग आते भी नहीं थे, अब तो लोग आने भी लगे हैं. इससे 40 प्रतिशत तक कारोबार होने लगा है. यहां पर तो कार्ड स्वैप की भी व्यवस्था है.
Advertisement
सूजागंज से खलीफाबाग चौक तक कपड़ा बाजार
स्थिति : सूजागंज बाजार में अधिकतर दुकानें कपड़े की है. चाहे वह महिलाओं की हो, बच्चों की हो या अन्य प्रकार के कपड़े ही क्यों नहीं हो. लगन का मौसम होने पर कपड़े बाजार में रौनक लौटने लगी है. परिस्थितिवश लोग खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. कपड़े कारोबारी का कहना है कि पहले तो […]
यहां पर कपड़े में चाहे रेडिमेड, शूटिंग-शर्टिंग, साड़ी व उलेन के कपड़े ही क्यों नहीं हो, हरेक से लगन के समय 10 करोड़ के रोजाना का कारोबार प्रभावित
अब दो से तीन करोड़ का कारोबार रह गया
आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित
लोहापट्टी
स्थिति : नोट पर पाबंदी लगने के बाद लोहापट्टी में पूरी तरह से कारोबार ठप हो गया था. अभी खेती व अन्य जरूरी चीजें रस्सी, फाबड़ा, लोहे का डलिया आदि बिकने लगी हैं. यहां पर पूरी तरह से पेमेंट नगद से ही होता है.
रोजाना एक करोड़ का कारोबार
अभी घटकर 20 लाख का कारोबार रह गया
80 लाख रुपये का कारोबार प्रभावित
बरतन बाजार-गुरुद्वारा रोड
स्थिति : लगन में भी बरतन दुकान में कुछेक ग्राहक ही आ रहे हैं, जबकि इस समय दुकानदारों को बात करने की फुरसत नहीं मिलती थी. कुछ लोग उधारी बरतन खरीद रहे हैं, तो कुछ लोग पैसे इकट्ठा होने पर खरीदारी करने ग्राहक पहुंचने लगे हैं.
लगन में एक दिन में बरतन 90 लाख से एक करोड़ का कारोबार
अभी रोजाना 20 लाख का कारोबार
80 लाख का रोजाना कारोबार प्रभावित
रियल एस्टेट
स्थिति : रियल एस्टेट से जुड़े बड़े कारोबारी की मानें तो यह व्यवस्था ठीक है, लेकिन प्रॉपर्टी के दाम में गिरावट आयेगी. कॉमर्शियल प्रोपर्टी की वैल्यू बढ़ेगी. रोजमर्रा की व्यापारिक गतिविधि में दिक्कत आयी. आज कम से कम मजदूर पहुंच पा रहे हैं. उन्हें पेमेंट करने में दिक्कत हुई.
एक दिन पहले निर्माण सामग्री व रियल एस्टेट से 15 करोड़ का कारोबार
अभी पांच से छह करोड़ तक का कारोबार हो पा रहा
10 करोड़ का रोजाना टर्नओवर प्रभावित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement