14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल संरक्षण समिति की बैठक में सीडीपीओ पर गंभीर आरोप

अनदेखी. जनप्रतिनिधियों ने माना आंगनबाड़ी केंद्रों पर मची लूट प्रमुख बोली, सीडीपीओ नहीं सुनना चाहती हैं शिकायत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की होगी जांच : बीडीओ परिहार : प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई. उद्घाटन प्रमुख सह बाल संरक्षण समिति अध्यक्ष फुल कुमारी देवी ने की. बैठक में […]

अनदेखी. जनप्रतिनिधियों ने माना आंगनबाड़ी केंद्रों पर मची लूट

प्रमुख बोली, सीडीपीओ नहीं सुनना चाहती हैं शिकायत
प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की होगी जांच : बीडीओ
परिहार : प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई. उद्घाटन प्रमुख सह बाल संरक्षण समिति अध्यक्ष फुल कुमारी देवी ने की. बैठक में पूरे दिन सीडीपीओ निभा कुमारी का मामला छाया रहा. प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का कहना था कि सीडीपीओ प्रखंड मुख्यालय में रहने के बजाये जिला मुख्यालय में रहती है.
इसको लेकर प्रमुख समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया. उनके कहना था कि सीडीपीओ अक्सर प्रखंड मुख्यालय व कार्यालय से गायब रहती है. यही वजह है कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर लूट मची हुइ है. प्रमुख ने कहा कि सीडीपीओ से शिकायत करने पर कहा जाता है कि वे लोग ही केंद्र का संचालन करें.
यानी वे किसी की शिकायत सुनने के लिए भी तैयार नहीं है. मुखिया अंजुम आरा ने कहा कि किसी पंचायत में आगनबाडी केंद्र सुचारू रूप से नहीं चलता है. योजना से संबंधित राशि का कागज पर हीं बंदरबांट कर लिया जाता है. पंसस नंदुवती देवी ने सीडीपीओ पर सभी आंगेबाड़ी केंद्रों से अवैध रूप से वसूली कराने का आरोप लगाया. सिरसिया मुखिया नीलम देवी ने कहा, सरकार का सबसे ज्यादा पैसा आंगनबाडी केंद्र पर खर्च होता है फिर भी बच्चें कुपोषित हो रहे है. इससे यह स्पष्ट होता है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर शत-प्रतिशत लूट मची है.
सुतिहारा मुखिया विनय कुमार झा ने सीडीपीओ से कहा सुतिहारा पंचायत के सभी आगनबाड़ी केंद्रों की जांच होनी चाहिए. जांच टीम में मुखया को भी शामिल किया जाय. ताकि लूट की पोल खुल सके. बैठक में मौजूद प्रतिनिधिओं ने यह माना कि छोटे बच्चों व कमजोर वर्ग के बालिकाओं को मिलने वाली सुविधा समेत अन्य कार्यों में भारी अनियमितता व्याप्त है, पर सीडीपीओ शिकायत सुनने को भी तैयार नहीं हैं. इसका कारण था कि सीडीपीओ ने जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गये सवाल दर सवाल में से एक का भी जवाब नहीं दे पायी. वहीं, बीडीओ निरंजन कुमार ने प्रखंड बाल संरक्षण समिति के गठन की जानकारी दी.
अंत में यह निर्णय लिया गया की गठित समिति के माध्यम से सभी आगनबाडी केंद्र का जांच किया जायेगा ताकि बाल मजदूर व बच्चों की उचित देख- भाल सही तरीके से किया जा सके. मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी प्रेम कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विकास कुमार, देवेन्द्र मंडल, आमना खातून, नरेंद्र प्रसाद, जिला से आये सुधीर कुमार, राज्य समन्वयक सौम्या कुमारी व केन्द्रीय सहायक निदेशक स्नेहा समेत अन्य मौजूद थे.
सच व झूठ के बीच फर्क समझने वाला ही सच्चा पत्रकार: विधायक
शिवहर : स्थानीय विधायक मो. शरफुद्दीन ने कहा कि सच व झूठ में फर्क समझने वाला ही सच्चा पत्रकार है. जिला मुख्यालय में नव निर्मित प्रेस
क्लव के उद्घाटन के बाद प्रेस दिवस के अवसर पर जिला जन
संपर्क कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित एक समारोह में
संबोधित कर रहे थे. कहा कि जो ईमानदार है वही निर्भिक भी होगा. कहा कि आज पत्रकारों के पत्रकारिता एक चुनौती है.
मौके पर डीएम राजकुमार ने कहा कि आज की पत्रकारिता तेज व चुनौती पूर्ण हो गयी है. कहा कि पत्रकारों को सकारात्मक खबरों को भी प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने प्रेस क्लब पत्रकारों को समर्पित करते हुये कहा कि बेहतर शिवहर बनाने में हम सभी मिलजुल कर काम करें. इस दौरान डीएम ने एक जनवरी को शिवहर को खुले में शौचमुक्त जिला घोषित करने में लिये गये निर्णय के आलोक में सहयोग की अपील की है. जबकि एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि निष्पक्षता पत्रकारों की संपत्ति व विश्वसनियता गौरव. इसे कभी भी खोने नहीं देना चाहिए. कहा कि जनहित को ध्यान में रखकर की गयी
पत्रकारिता प्रभावी होती है. कहा कि पुलिस व पत्रकार संघर्ष क्षेत्र में एक ही तरह के कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. पुलिस के साथ बल होता है. जबकि पत्रकार अकेला ही जुझता है. कहा कि एक गलत खबर बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकती है. ऐसे में पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी समझकर कलम चलानी चाहिए. यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है.
मौके पर बेलसंड़ विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारों को किसी दायरे में बांधा नहीं जाना चाहिए. उनकी आजादी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा. कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डीडीसी इंदू सिंह, एसडीपीओ प्रितिश कुमार,वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार
दास, जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल, उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी,व्यवहार न्यायालय के कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार,जदयू जिला अध्यक्ष रामएकवाल क्रांति, पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, जदयू नगर अध्यक्ष विजय विकास,लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय समेत स्थानीय पत्रकार व अन्य गण्यमान्य मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें