मुजफ्फरपुर : वाशिंग एप्रॅन निर्माण को लेकर जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो को 31 दिसंबर तक ब्लॉक कर दिया गया है. सुबह आठ बजे के बाद प्लेटफॉर्म दो को पूरी तरह से बंद कर पुराने एप्रॅन को उखाड़ने का काम प्रारंभ कर दिया गया. अब प्लेटफॉर्म नंबर दो से जाे गाड़ियां खुलती थी. वह तीन व चार नंबर प्लेटफॉर्म से खुलेंगी. इससे सबसे ज्यादा परेशानी 16 से अधिक कोच वाली ट्रेनों को खड़ा करने में हो रही है. अमूमन हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस को दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ही रोकी जाती थी.
अब इस ट्रेन को तीन या चार नंबर पर रोकी जायेगी. बता दें कि मिथिला में इलेक्ट्रिक इंजन मुजफ्फरपुर में ही लगाया जाता है. इधर, प्लेटफॉर्म को ब्लॉक तो कर दिया गया है, लेकिन मुख्यालय से स्थानीय रेल अधिकारी को परिचालन में मदद के लिए किसी भी तरह की सुविधा नहीं उपलब्ध करायी गयी है. इससे परिचालन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी को परेशानी हो रही है.