कुथा अरवल : कुर्था उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, रामरतन उच्च विद्यालय, कुथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सीडीपीओ कार्यालय का अरवल के जिप अध्यक्ष रंजय कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि उच्च विद्यालय में भारी अनियमितता है. जांच के क्रम में विद्यालय में पाया कि बगैर परमिशन के पेड़ की कटाई कर बिक्री की एक लाख रुपये की निकासी की गयी है
जिसका कोई कागजात नहीं मिला. मध्य विद्यालय में वर्ग षष्ठम ए में एक भी बच्चों का अनुपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. वहीं रामरतन उच्च विद्यालय में 15 शिक्षकों में से एक शिक्षक बगैर सूचना के अनुपस्थित पाया गया. हालांकि उन्होंने कहा कि प्रखंड के भिन्न-भिन्न विभागों में कई प्रकार की अनियमितता पायी गयी है.