कुर्था अरवल : कार्यों के प्रति कोताही बरतने वाले अधिकारियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के जगदेव सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान अरवल जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कही. साथ ही उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास जो योगदान नहीं किया है उन्हें निलंबित करें. वहीं समीक्षा बैठक के दौरान इंदिरा आवास, मनरेगा, शौचालय, आपदा, राशन केरोसिन, पेंशन समेत कई योजनाओं की समीक्षा की. वहीं डीएम ने कुर्था बीडीओ को निर्देश दिया
कि जो भी इंदिरा आवास सहायक योगदान नहीं किये हैं उन्हें निलंबित करें. लगातार अनुपस्थित रहने वाले पंचायत सचिव राजा राम शर्मा को अविलंब निलंबित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य नहीं करने वाले कर्मियों को हटाया जायेगा. चूंकि इंदिरा आवास योजना में जिले का स्थान राज्य में 38 वें स्थान पर है. हालांकि डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. वहीं इंदिरा आवास सहायक एवं कुर्था बीडीओ को कार्य कलापों में सुधार की नसीहत दी है.