जसीडीह में इंड्रस्ट्रीयल एरिया के अधीन एल-टू ब्लॉक में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के चयनित जमीन का समतलीकरण किया जा रहा है. इसके अलावा जसीडीह में ही मानिकपुर के समीप जेठुटांड़ गांव में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए करीब 15 एकड़ जमीन का चयन किया गया है. जमीन का समतलीकरण कार्य चालू कर दिया गया है.
चयनित जमीन में निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी राइज इंडिया स्कील सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डीजीएम देव शर्मा व प्रोजेक्ट मैनेजर विनायक घटके ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इधर, देवघर कॉलेज मैदान में राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल में स्टेज निर्माण व पंडाल निर्माण कार्य में तेजी लायी गयी है. करीब 17 लाख की लागत से स्टेज का निर्माण किया जा रहा है. गुरुवार को पंडाल निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया. पंडाल में छह हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. शहर में प्रमुख सड़कों का भी कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.