10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाणिज्य कर विभाग के करोड़ों रुपये लेने से बैंक का इनकार

गया: नोटबंदी का प्रभाव वाणिज्य कर विभाग पर भी पड़ गया है. टैक्स के रूप में वसूले गये करीब 20 करोड़ रुपयों को जमा करने से बैंक इनकार कर रहा है. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ रविरंजन सहाय ने बताया कि गया सर्किल कार्यालय से गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, सासाराम व भभुआ जिलाें […]

गया: नोटबंदी का प्रभाव वाणिज्य कर विभाग पर भी पड़ गया है. टैक्स के रूप में वसूले गये करीब 20 करोड़ रुपयों को जमा करने से बैंक इनकार कर रहा है. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ रविरंजन सहाय ने बताया कि गया सर्किल कार्यालय से गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, सासाराम व भभुआ जिलाें का वाणिज्य कर से संबंधित कामकाज निबटाया जाता है.

टैक्स के रूप में वसूले गये लगभग 20 करोड़ रुपये बैंक लेने से इनकार कर रहा है. इससे उनके विभाग की परेशानी बढ़ी हुई. उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद विभाग द्वारा किसी व्यावसायिक ठिकाने पर छापेमारी नहीं की गयी है और छापेमारी करने का वरीय अधिकारियों की तरफ से फिलहाल कोई आदेश भी नहीं मिला है.

उन्होंनेे बताया कि सासाराम में पोस्टेड वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने डीएम के निर्देश पर डेहरी में स्थित महालक्ष्मी अलंकार ज्वेलर्स, जेपी ज्वेलर्स व लक्ष्मी फैंसी आभूषण दुकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान किसी प्रकार का लेखा-जाेखा दिखाने से इनकार करने के लिए टीम ने महालक्ष्मी अलंकार ज्वेलर्स से तीन किलो सोना व आठ सौ ग्राम चांदी जब्त किया गया है. वहीं, जेपी ज्वेलर्स व लक्ष्मी फैंसी आभूषण दुकान में स्टॉक से अधिक बिक्री पाया गया. जेपी ज्वेलर्स में 36 लाख व लक्ष्मी फैंसी आभूषण दुकान में पांच लाख का अंतर पाया गया. तीनों दुकानदारों को नोटिस किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें