हसनपुरा : एमएच नगर थाने के अरजानीपुर गांव में बुधवार की रात तिलक समारोह में शामिल होने आये एक युवक को पुरानी रंजिश में चाकू मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि पंकज कुमार साह अपने पड़ोसी सुरेश सिंह के पुत्र के तिलक समारोह में शामिल होने गया था, तभी अरजानीपुर निवासी भोला राय,
लाल बाबू राय व सुशील राय ने पंकज कुमार साह को फोन पर गांव के बाहर बुलाया और किसी मामले में हाथापाई करने के बाद उसके पेट में चाकू घोंप कर फरार हो गये. घटना के बाद किसी तरह घायल घर आया, जहां परिजनों ने पहले गांव में इलाज कराने की कोशिश की. लेकिन इलाज नहीं होने पर सदर अस्पताल ले गये है. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घायल के फर्द बयान पर गांव के चार लोगों को नामजद किया गया है. एमएच नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की सूचना नहीं है, लेकिन फर्द बयान सीवान से आ रहा है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.