कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की लड़ाई है़ सरकार किसानों की जमीन को कृषि से गैर कृषि की जमीन बनाना चाहती है़ किसी ने सरकार को संशोधन करने नहीं कहा, फिर भी संशोधन करने पर तुली है़ हम खेतों से खलिहान बनाते हैं, लेकिन सरकार कब्र बना रही है़ श्री भगत ने कहा कि सरकार गरीबों की भूमि लेकर कॉरपोरेट घराने को देना चाहती है, जिसे कभी पूरा होने नहीं दिया जायेगा. इससे राज्य की जनता दाने-दाने काे मोहताज हो जायेगी. उन्होंने कहा कि गोला, बड़कागांव व खूंटी गोलीकांड की न्यायिक जांच व भुक्तभोगी परिजनों को मुआवजा मिलने तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार के फैसले का सदन में पुरजोर विरोध किया जायेगा. सरकार गरीब, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढाह रही है़ प्रदर्शन में रामेश्वर उरांव, तिलकधारी सिंह, डॉ सरफराज अहमद, अनादि ब्रह्म, राजेश ठाकुर, शमशेर आलम, आलोक दूबे, फुरकान अंसारी, सुनील सिंह, कुमार राजा, अशोक चौधरी, रमा खलखो, आभा सिन्हा, डॉ राजेश गुप्ता, शशिभूषण राय, रामश्रय प्रसाद, ज्योति सिंह मथारू, आदित्य विक्रम जायसवाल, दीपिका पांडेय, मदन मोहन शर्मा, अनूप सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप तुलस्यान, विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह, अरुण श्रीवास्तव, आनंद बिहारी दुबे, मणिशंकर, बेबी सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. प्रदर्शन में कई जिलों से अध्यक्ष भीड़ लेकर पहुंचे थे़
Advertisement
सीएनटी-एसपीटी: विधानसभा घेरने पहुंचे पुलिस ने भांजी लाठियां
रांची : बिरसा चौक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन, गोला, बड़कागांव व खूंटी गोलीकांड के खिलाफ झारखंड विधानसभा का घेराव किया गया. कार्यकर्ता जैसे ही बिरसा चौक गेट के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. कार्यकर्ता बेरिकेडिंग के पार जाना चाहते थे. कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच […]
रांची : बिरसा चौक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन, गोला, बड़कागांव व खूंटी गोलीकांड के खिलाफ झारखंड विधानसभा का घेराव किया गया. कार्यकर्ता जैसे ही बिरसा चौक गेट के पास पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. कार्यकर्ता बेरिकेडिंग के पार जाना चाहते थे. कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच कुछ देर तक धक्का-मुक्की हुई. कार्यकर्ता पुलिस पर पानी की बोतल व अपने साथ लाये झंडा फेंकने लगे. विरोध तेज होते देख पुलिस ने लाठियां भांजी. हालांकि इससे किसी को गंभीर चोट नहीं आयी. इसके बाद लोग धरना पर बैठ गये.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की लड़ाई है़ सरकार किसानों की जमीन को कृषि से गैर कृषि की जमीन बनाना चाहती है़ किसी ने सरकार को संशोधन करने नहीं कहा, फिर भी संशोधन करने पर तुली है़ हम खेतों से खलिहान बनाते हैं, लेकिन सरकार कब्र बना रही है़ श्री भगत ने कहा कि सरकार गरीबों की भूमि लेकर कॉरपोरेट घराने को देना चाहती है, जिसे कभी पूरा होने नहीं दिया जायेगा. इससे राज्य की जनता दाने-दाने काे मोहताज हो जायेगी. उन्होंने कहा कि गोला, बड़कागांव व खूंटी गोलीकांड की न्यायिक जांच व भुक्तभोगी परिजनों को मुआवजा मिलने तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार के फैसले का सदन में पुरजोर विरोध किया जायेगा. सरकार गरीब, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढाह रही है़ प्रदर्शन में रामेश्वर उरांव, तिलकधारी सिंह, डॉ सरफराज अहमद, अनादि ब्रह्म, राजेश ठाकुर, शमशेर आलम, आलोक दूबे, फुरकान अंसारी, सुनील सिंह, कुमार राजा, अशोक चौधरी, रमा खलखो, आभा सिन्हा, डॉ राजेश गुप्ता, शशिभूषण राय, रामश्रय प्रसाद, ज्योति सिंह मथारू, आदित्य विक्रम जायसवाल, दीपिका पांडेय, मदन मोहन शर्मा, अनूप सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रदीप तुलस्यान, विनय सिन्हा दीपू, सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह, अरुण श्रीवास्तव, आनंद बिहारी दुबे, मणिशंकर, बेबी सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे. प्रदर्शन में कई जिलों से अध्यक्ष भीड़ लेकर पहुंचे थे़
विधायकों की नहीं रही भागीदारी, संगठन की भीड़
विधानसभा घेराव को लेकर विधायकों ने रुचि नहीं दिखायी़ विधायक मनोज यादव, इरफान अंसारी, बादल पत्रलेख, देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह नहीं पहुंचे थे़ कांग्रेस की एक विधायक निर्मला देवी जेल में बंद है़ सात में से महज दो विधायक ही सभा में पहुंचे़ सुखदेव भगत और आलमगीर आलम ने मोरचा संभाला. विधायकों के क्षेत्र से भी समर्थकों की भागीदारी नहीं थी़ प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत के आह्वान पर जिलाध्यक्षों ने ताकत लगायी थी़ पहली बार संगठन के लोगों ने पार्टी के कार्यक्रम में अपनी ताकत दिखायी़ राजधानी रांची की तुलना में कई जिलों से ज्यादा कार्यकर्ता प्रदर्शन में पहुंचे थे़ राजधानी से कई पदाधिकारियों के रहने के बावजूद वैसी भीड़ नहीं दिखी़ हालांकि प्रदर्शन में विक्षुब्ध खेमा के अजय राय और मानस सिन्हा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे़
सदन से सड़क तक लड़ेंगे
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा है कि जनहित के मुद्दों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जायेगी. इसकी शुरुआत कर दी गयी है. यह कार्यक्रम सरकार को जनता की ओर से मैसेज है कि सरकार चेते नहीं तो जनता जवाब देना जानती है. अहंकारी रघुवर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement