10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति का प्रस्ताव खारिज

कोलकाता. गुरुवार को न्यू टाऊन स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एडमिनिस्ट्रेटिव रिव्यू बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बंगाल के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने की. बैठक में कॉलेजों में शिक्षकों व प्रिंसिपलों की नियुक्ति, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च सुविधाएं व नैक (नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीटिएशन काउंसिल) के एक्रीटिएशन व शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा हुई. […]

कोलकाता. गुरुवार को न्यू टाऊन स्थित अमेटी यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में एडमिनिस्ट्रेटिव रिव्यू बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बंगाल के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने की. बैठक में कॉलेजों में शिक्षकों व प्रिंसिपलों की नियुक्ति, बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च सुविधाएं व नैक (नेशनल असेस्मेंट एंड एक्रीटिएशन काउंसिल) के एक्रीटिएशन व शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा हुई. कई मुद्दों को गोपनीय रखा गया. सूत्रों की मानें तो उच्च शिक्षा मंत्री ने एक प्रस्ताव पास किया.

इसमें यूनिवर्सिटी स्तर पर होने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को फिलहाल खारिज कर दिया गया. पहले हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए फिलहाल सेवानिवृत्त शिक्षकों को पार्ट टाइम नियुक्त किया जायेगा. इसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों की आयु व अनुभव के आधार पर नियुक्ति की बात थी. फिलहाल इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है.

सेवानिवृत्त शिक्षकों की उम्र 65 या उससे अधिक हो सकती है, लेकिन अब उस क्राइटेरिया पर यूनिवर्सिटी में नियुक्ति नहीं होगी. यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि कॉलेज सर्विस कमीशन के जरिये यूनिवर्सिटी में शिक्षकों के रूप में नये योग्य आवेदकों की नियुक्ति की जायेगी. बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी, राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति व सामान्य डिग्री कॉलेजों के प्रिंसिपल, टीचर इंचार्ज, ऑफिस इन्चार्ज उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें