रात आठ बजे वह काम समाप्त करने के बाद टेंपो से नुनूडीह वापस लौट रहा था. दो बाइक पर सवार छह अपराधी कालीपुर पुल के पास ओवरटेक कर टेंपो को रोका. टेंपो रूकते ही अपराधियों ने मारपीट कर उसकी जेब से 25 हजार लूट लिया और ऑटो चालक को मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद भुक्तभोगी व घायल सिंदरी थाना पहुंचे. थाना में भुक्तभोगी को बलियापुर में शिकायत दर्ज करने की बात कही. बलियापुर के प्रभारी थानेदार जग्गू पूर्ति का कहना है कि ऐसी कोई शिकायत या सूचना उन्हें नहीं मिली है.
अपराधियों ने फैक्टरी मुंशी से 25 हजार रुपये लूटे
बलियापुर. बलियापुर-सिंदरी रोड पर कालीपुर पुल के पास बुधवार की रात आठ बजे अपराधियों ने मिक्सचर फैक्टरी के मुंशी शंभु रवानी के साथ मारपीट कर नगद 25 हजार रुपये लूट लिये. हो-हल्ला करने पर अपराधियों ने टेंपो चालक कन्हाई रवानी को पिटाई कर घायल कर दिया. भुक्तभोगी मुंशी का कहना है कि वह नुनूडीह स्थित […]
बलियापुर. बलियापुर-सिंदरी रोड पर कालीपुर पुल के पास बुधवार की रात आठ बजे अपराधियों ने मिक्सचर फैक्टरी के मुंशी शंभु रवानी के साथ मारपीट कर नगद 25 हजार रुपये लूट लिये. हो-हल्ला करने पर अपराधियों ने टेंपो चालक कन्हाई रवानी को पिटाई कर घायल कर दिया. भुक्तभोगी मुंशी का कहना है कि वह नुनूडीह स्थित चेतक मिक्सचर में काम करता है. वह मिक्सचर की सप्लाई पाथरडीह, सिंदरी व बलियापुर आदि इलाकों में करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement