22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिमना में बैंक मैनेजर की पत्नी-बेटे की हत्या

जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत मधुसुदन अपार्टमेंट के डी चौधरी कॉम्पलेक्स के इ-105 की रहने वाली मंजू उर्फ दीपा (40) व उसके पांच वर्ष के बेटे द्वीश की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. दोनों के शव बेडरूम के पलंग पर खून से सने पड़े मिले. बेटे ने तो मल भी त्याग दिया […]

जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत मधुसुदन अपार्टमेंट के डी चौधरी कॉम्पलेक्स के इ-105 की रहने वाली मंजू उर्फ दीपा (40) व उसके पांच वर्ष के बेटे द्वीश की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. दोनों के शव बेडरूम के पलंग पर खून से सने पड़े मिले. बेटे ने तो मल भी त्याग दिया था. दीपा के पति शशि कुमार इंडियन ओवरसिज बैंक, कोलकाता में वरीय प्रबंधक सह ऑडिटर हैं.

फिलहाल वह ऑडिट के लिए भुवनेश्वर गये थे. घटना के दौरान मां-बेटा दोनों घर पर अकेले थे. सूचना पर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एसपी प्रशांत आनंद, ग्रामीण एसपी एम अर्सी आदि मौके पर पहुंचे और छानबीन की. दीपा के पति शशि को फोन पर घटना की पुलिस ने सूचना दे दी है. वह भुवनेश्वर से जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. शशि कुमार मूल रूप से बिहार के बिहार शरीफ के रहनेवाले हैं. पुलिस ने फ्लैट को पूरी तरह से सील कर दिया है. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है.

दीपा अपने फ्लैट में बेटे के साथ रहती थी. इंडियन ओवरसिज बैंक, मानगो के एक कर्मचारी अजीत ने बताया कि दीपा बुधवार की सुबह से फोन नहीं उठा रही थी. इससे परेशान होकर शशि ने मानगो शाखा के कर्मचारी अजीत को फोन कर मैसेज भिजवाया. लेकिन, फ्लैट में आने के बाद अजीत को मेन गेट पर ताला बंद मिला. इसके बाद वह दोपहर में भी दीपा से मिलने के लिए फ्लैट पर आया, लेकिन उस दौरान भी फ्लैट में ताला बंद मिला. इसके बाद उसने आस-पास के लोगों से दीपा के बारे में जानकारी ली और खोजबीन शुरू की. इस दौरान अपार्टमेंट के एक सदस्य ने उलीडीह पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर आने के बाद काफी देर तक दरवाजा बंद होने के बाद भी खटखटाया. कोई जवाब नहीं आने के बाद पुलिस ने बालकनी की ओर से सीढ़ी लगाकर फ्लैट में प्रवेश किया. फ्लैट में मां-बेटे को मृत पाया गया. पुलिस ने बताया कि मां-बेटे की हत्या तेज धारवाले चाकू से गला रेतकर की गयी है. हत्या के बाद अपराधी दोनों को एक ही बिस्तर पर छोड़कर मेन गेट से बाहर निकले और दरवाजे पर ताला लगाकर फरार हो गये.
मंगलवार की रात 8.30 बजे हुई थी अंतिम बात : शशि कुमार को दीपा से मंगलवार की रात 8.30 बजे फोन पर अंतिम बार बात हुई थी. सुबह जब शशि ने फाेन किया, तो दीपा ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद 11 बजे भी शशि ने फोन कर दीपा का हालचाल लेने का प्रयास किया.
हत्या में आसपास के लोगों का हाथ : मैथ्यू
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि मां-बेटे की घर में ही तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गयी है. इसमें आसपास के लोगों का ही हाथ है. मकान सील कर दिया गया है. पुलिस तैनात कर दी गयी है. गुरुवार को फिंगर प्रिंट और फॉरेंसिक विभाग की टीम रांची से आयेगी. मृतका के पति के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. स्थानीय फिंगर प्रिंट व फॉरेंसिक विभाग की टीम ने सैंपल कलेक्ट कर लिये हैं.
महिला चाय नहीं पीती थी, कमरे में चाय के तीन खाली ग्लास मिले
डिमना रोड स्थित मधुसूदन डी कॉम्पलेक्स में मंजू देवी उर्फ दीपा एवं पांच वर्षीय बेटे द्वीश की हत्या के मामले में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्यारे दो या उससे ज्यादा रहे होंगे. महिला के कमरे से चाय के तीन खाली ग्लास मिले हैं. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि म‍ंजू चाय नहीं पीती थी. जिस समय हत्या होने की आशंका है, उस समय गैस चूल्हा पर दूध चढ़ा हुआ था. फ्लैट के लोगों को दूध जलने की गंध मिली थी. पुलिस का मानना है कि हत्या करने वाले फ्लैट में आसानी से प्रवेश करने के बाद चाय पी और घटना को अंजाम देने के बाद बाद बाहर से दरवाजा लॉककर फरार हो गये.
झरना मैती व खेमलता हत्याकांड की तरह हुई वारदात : बिल्कुल इसी अंदाज में शहर में पहले भी हत्याएं हो चुकी हैं. कदमा रामनगर स्थित सहारा कॉम्प्लेक्स में 10 जून 2014 को तेज हथियार से झरना मैती की हत्या कर दी गयी थी. इसका अबतक खुलासा नहीं हुआ है. तनसा रोड निवासी खेमलता साहु की क्वार्टर में ही घुसकर हत्या कर दी गयी थी. बाद पुलिस ने परिचित को गिरफ्तार किया था. बारीडीह फौजा बगान के पीछे एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी. बारीडीह बस्ती में सूद कारोबारी नरोत्तम मिश्रा समेत पूरे परिवार की घर में ही हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें