12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण नहीं मिलने पर गृहरक्षक करेंगे आंदोलन

रामगढ़ : पुलिस बहाली में गृहरक्षकों को आरक्षण नहीं दिये जाने के विरोध में रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में गृहरक्षकों ने बैठक की. इसमें आरक्षण समाप्त करने का विरोध रामगढ़ जिला के गृहरक्षकों ने किया. बैठक में कहा गया कि अगर आरक्षण बहाल नहीं किया गया तो गृहरक्षक उग्र आंदोलन करेंगे. बैठक में जानकारी दी गयी […]

रामगढ़ : पुलिस बहाली में गृहरक्षकों को आरक्षण नहीं दिये जाने के विरोध में रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में गृहरक्षकों ने बैठक की. इसमें आरक्षण समाप्त करने का विरोध रामगढ़ जिला के गृहरक्षकों ने किया. बैठक में कहा गया कि अगर आरक्षण बहाल नहीं किया गया तो गृहरक्षक उग्र आंदोलन करेंगे. बैठक में जानकारी दी गयी गोला प्रखंड के सुतरी ग्राम निवासी गृहरक्षक तेजू रजक ने बहाली में आरक्षण नहीं मिलने के कारण आत्महत्या का प्रयास किया है. उसका इलाज आपोलो में किया जा रहा है.
बैठक में प्रकाश प्रजापति, तौफिक अंसारी, नरेश महतो, रामविकास बेदिया, प्रियतम कुमार, प्रदीप, संजय उरांव, छत्रधारी बेदिया, अजय महतो, इस्तयाक अंसारी, पिंटू, खुशी नायक, सुनील महतो, रामधनी गुप्ता, सागर मुंडा, कल्पना कुमारी, कलावती देवी, सुमेत देवी, सोनी देवी, कमलेश, कुलेश्वर मुंडा समेत अनेक गृहरक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें