बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी प्रधान लिपिक (बड़ा बाबू) नवीन कुमार महतो को बुधवार को विदाई दी गयी. वहीं कॉलेज के नये प्रधान लिपिक मोती लाल सिंह मुंडा ने प्रभार संभाला. इस मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो बीएम गिरी और विश्व विद्यालय छात्र संघ के उप सचिव कुणाल सीट ने श्री महतो को उपहार देकर सम्मानित किया.
Advertisement
बहरागोड़ा कॉलेज के प्रधान लिपिक को विदाई
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी प्रधान लिपिक (बड़ा बाबू) नवीन कुमार महतो को बुधवार को विदाई दी गयी. वहीं कॉलेज के नये प्रधान लिपिक मोती लाल सिंह मुंडा ने प्रभार संभाला. इस मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो बीएम गिरी और विश्व विद्यालय छात्र संघ के उप सचिव कुणाल सीट ने श्री […]
मौके पर प्राचार्य ने कहा कि श्री महतो का कार्यकाल काफी दायित्वपूर्ण रहा. कॉलेज को उनकी कमी हमेशा खलेगी. कुणाल सीट ने कहा कि योगदान के साथ ही सेवानिवृत्त की तिथि तय हो जाती है. श्री महतो के कार्य से सभी प्रभावित हैं. उन्होंने अपनी जिम्मेवारियों को अच्छी तरह से निभाया है. विदित हो कि नवीन कुमार महतो ने 24 अगस्त 1981 को बहरागोड़ा कॉलेज में 4 ग्रेड में प्रभार लिया.
श्री महतो ने वर्ष 2011 में प्रधान लिपिक का प्रभार संभाला था. इस मौके पर प्रो एसपी सिंह, निर्मल पात्र, एस एल बंदे, पियूष पाल, भानुप्रिया नायक आदि उपस्थित थे. वहीं अभाविप के छात्र नेता चंदन सीट, पिकलू घोष, जगन्नाथ नायक ने सेवा निवृत प्रधान लिपिक को विदाई और नये लिपिक का स्वागत किया.
नये प्रधान लिपिक मोती लाल सिंह बने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement