तैयारी. 29 व 30 को होगा जिला स्तरीय कला उत्सव, वैशाली में राज्यस्तरीय प्रतियोिगता
Advertisement
24 नवंबर तक लिया जायेगा आवेदन
तैयारी. 29 व 30 को होगा जिला स्तरीय कला उत्सव, वैशाली में राज्यस्तरीय प्रतियोिगता 29 व 30 नवंबर को कला भवन परिसर में कला उत्सव का आयोजन िकया जायेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसमें शािमल होने के िलए बच्चों से 24 नवंबर तक आवेदन िलये जायेंगे. सभी प्रतियोिगताओं में प्रथम आनेवाले […]
29 व 30 नवंबर को कला भवन परिसर में कला उत्सव का आयोजन िकया जायेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसमें शािमल होने के िलए बच्चों से 24 नवंबर तक आवेदन िलये जायेंगे. सभी प्रतियोिगताओं में प्रथम आनेवाले राज्यस्तरीय प्रतियोिगता में भाग ले सकेंगे.
पूर्णिया : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग पटना के सांस्कृतिक कार्य निदेशक द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जिले में कला उत्सव की तैयारी आरंभ कर दी गयी है. जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 29 व 30 नवंबर को कला भवन परिसर में होगा. प्रतियोगिता प्रदर्श कला की 12 तथा चाक्षुस कला की 04 विधाओं में होगी. जिसमें 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग तक के प्रतिभागीय शामिल हो सकेंगे. सभी विधाओं में अलग-अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा,
जिन्हें जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. यह प्रतियोगिता दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में वैशाली जिले में आयोजित होगी. प्रतियोगिता आयोजन को लेकर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर आयोजन समिति का भी गठन कर लिया गया है.
अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बनी आयोजन समिति : जिला स्तरीय कला उत्सव के लिए जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल द्वारा अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है. जबकि समिति में जिला सामान्य शाखा के वरीय उप समाहर्ता अनिल कुमार, नजारत उप समाहर्ता अजय कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रवींद्र कुमार, वरीष्ठ रंगकर्मी सह जिला सामान्य शाखा के लिपिक विश्वजीत कुमार सिंह, महिला कॉलेज के संगीत व्याख्याता इंद्रकांत झा,
कला भवन नाट्य विभाग के निर्देशक कुंदन कुमार सिंह सहित नेहरु युवा केंद्र के युवा समन्वयक को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. समिति को निर्धारित समय के अनुसार प्रतियोगिता आयोजन सहित उचित प्रचार-प्रसार के माध्यम से कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा प्रतियोगिता के लिए निर्णायकों की सूची तैयार कर डीएम से उसका अनुमोदन प्राप्त करने को भी कहा गया है. प्रचार-प्रसार की मूल जिम्मेवारी डीपीआरओ रवींद्र कुमार को सौंपी गयी है.
जबकि डीइओ मो मंसूर आलम को भी उच्च विद्यालय व महाविद्यालयों में प्रचार-प्रसार के माध्यम से कलाकारों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके अलावा नगर आयुक्त सुरेश चौधरी को आयोजन स्थल पर निर्धारित तिथि के पूर्व साफ-सफाई की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जबकि सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह व एसडीपीओ राजकुमार साह को विधि व्यवस्था के बाबत दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की तैनाती करने को कहा गया है.
प्रदर्श में 12, चाक्षुस कला में चार विधा में प्रतियोगिता
एडीएम की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन
कला उत्सव आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्य निदेशक का निर्देश प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में आयोजन समिति का गठन किया गया है. साथ ही समिति को आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है.
पंकज कुमार पाल, जिलाधिकारी, पूर्णिया
इन विधाओं में होगा प्रतियोगिता का आयोजन
प्रदर्श कला में कुल 12 विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें समूह गायन में संगल कलाकार सहित 10 कलाकारा शामिल हो सकते हैं. समूह लोक नृत्य में संगत कलाकार सहित 20 कलाकार के शामिल होने की छूट है. एकांकी नाटक (हिंदी) में अधिकतम 12 कलाकार शामिल होंगे. जबकि शास्त्रीय गायन में संगत कलाकार सहित 03, शास्त्रीय नृत्य में संगत कलाकार सहित 05 तथा शास्त्रीय वादन में संगत कलाकार सहित 03 कलाकार शामिल हो सकेंगे.
शास्त्रीय वादन में सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम आदि का प्रयोग हो सकता है, लेकिन पखावज का प्रयोग वर्जित है. इसके अलावा हारमोनियम वादन सुगम में व वक्तृता (हिंदी या अंग्रेजी) में एकल तथा लोकगाथा गायन, लोकगीत व सुगम संगीत प्रतियोगिता भी आयोजित होगी. साथ ही वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई,
पखावज, ध्रपद-धमाड़ आदि का वादन का भी प्रतियोगिता होगा. सभी प्रतिभागियों को अपने साथ ही वाद्य यंत्र लाना होगा. जबकि चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 15 से 35 वर्ष आयु का कोई भी इच्छुक प्रतिभागी संबंधित विधा में प्रविष्टि हेतु विहित प्रपत्र में अपना आवेदन 24 नवंबर तक सीधे जिला सामान्य शाखा में जमा करा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement