बक्सर/राजपुर : आरबीआइ के नये निर्देश के बाद जिले के को-ऑपरेटिव बैंकों में किसानों के द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट जमा नहीं लिये जा रहे हैं. आरबीआइ के निर्देश के बाद मंगलवार से बैंकों में पुराने नोट जमा नहीं लेने के कारण किसानों व बैंक कर्मियों में नोंक-झोंक भी हुई.
Advertisement
को-ऑपरेटिव बैंकों में नहीं जमा कर पायेंगे 500 व हजार के नोट
बक्सर/राजपुर : आरबीआइ के नये निर्देश के बाद जिले के को-ऑपरेटिव बैंकों में किसानों के द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट जमा नहीं लिये जा रहे हैं. आरबीआइ के निर्देश के बाद मंगलवार से बैंकों में पुराने नोट जमा नहीं लेने के कारण किसानों व बैंक कर्मियों में नोंक-झोंक भी हुई. इसी क्रम में […]
इसी क्रम में राजपुर के को-ऑपरेटिव बैंक में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब किसान बैंक कर्मियों से तू-तू मैं-मैं करने लगे. मौके पर मंटु रावत, तेजनारायण रावत, खीरी के किसान श्रीसिंह, मनोज त्रिगुण, पप्पू पांडेय, डब्बू सिंह आदि ने कहा कि जिस बैंक में हमारा वर्षों से खाता खुला है, जब वहीं हमारे नोट नहीं ले रहा है, तो अन्य बैंक कैसे लेंगे. नाराज किसानों ने केंद्र सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए कहा भारत सरकार कहती है सरकार किसानों की हितैषी है.
जबकि फिलहाल खेतों में कटनी का काम शुरू हो गया है. ऐसे में खेतों में बोआई के लिए बीज एवं खाद खरीदने के साथ अन्य कार्यों के लिए रुपयों की जरूरत है. लेकिन, बैंकों द्वारा एक्सचेंज नहीं करने से काम के साथ-साथ समय की भी बरबादी हो रहा है. इधर, बैंक मैनेजर डीएन सिंह ने कहा कि हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना है. यदि सरकार ने को-ऑपरेटिव बैंकों को नोट लेने से मना कर दिया है, तो इसमें हम क्या कर सकते हैं. वहीं, लग्न के मौसम में शादी-विवाह को लेकर किसानों को परेशानी हो रही है.
मध्य बिहार ग्रामीण बैंक केसठ के शाखा प्रबंधक सी टोपो ने बताया कि जमा करनेवाले ग्राहकों की संख्या अधिक रही है और ग्राहक दो हजार रुपये की निकासी भी कर रहे हैं. दो तीन में स्थिति सामान्य होने लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement