11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन को अनमोल बनाती है पुस्तक : पांडेय

उद्घाटन . जमुनहां में शिक्षा संगोष्ठी में बही साहित्य की सरिता, जमुनहां इंटर कॉलेज में किया गया था आयोजन गोपालगंज : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां का प्रांगण बुधवार को भोजपुरिया माटी में पल्लवित साहित्यकारों एवं शिक्षा विद्वानों से भरा हुआ था. उनके व्याख्यान से निकल रही साहित्यिक महक न सिर्फ फिजा को साहित्यमय बना रही […]

उद्घाटन . जमुनहां में शिक्षा संगोष्ठी में बही साहित्य की सरिता, जमुनहां इंटर कॉलेज में किया गया था आयोजन

गोपालगंज : उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां का प्रांगण बुधवार को भोजपुरिया माटी में पल्लवित साहित्यकारों एवं शिक्षा विद्वानों से भरा हुआ था. उनके व्याख्यान से निकल रही साहित्यिक महक न सिर्फ फिजा को साहित्यमय बना रही थी, बल्कि जमुनहां की धरती पल-पल एक इतिहास रच रही थी. मौका था विद्यालय के नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन का.
इस मौके पर आयोजित शिक्षा संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का, जिसमें क्षेत्र के जाने-माने साहित्यकार एवं शिक्षाविद जीवन में पुस्तकों को महत्व विषय पर अपना व्याख्यान दे रहे थे. संगोष्ठी में उक्त विषय श्रुति श्रोताओं को संबोधित करते हुए जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव कर्मनाथ तिवारी ने कहा कि पुस्तक उस मित्र का नाम है जो जीवन में कभी हमारा साथ नहीं छोड़ती. पुस्तकें जीवन की कला को संवारती हैं और भविष्य को एक नयी दिशा प्रदान करती हैं.
यदि पुस्तकों को हटा दिया जाये तो शिक्षा की सारी व्यवस्थाएं एक औपचारिकता मात्र हैं. रिटायर्ड शिक्षक व वक्ता सुरेंद्र पाठक ने पुस्तकों के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि पुस्तक ही जीवन को सार्थक बनाती है.
इसका महत्व न तो कभी कम हुआ है और न होगा. युवा साहित्यकार राजेंद्र द्विवेदी ने वक्ताओं के महत्व को और विस्तारित किया. उन्होंने कहा कि सपनों को यदि जीवन में साकार रखना है, तो पुस्तक के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. जीवन का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जिसमें पुस्तकों की सुविधा न हो.
इस मौके पर कवि संजय मिश्र संजय, जीतेंद्र दूबे, सत्येंद्र दूबे, बीडीओ बैजू कुमार मिश्र, अखिलेश पांडेय आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय तथा विशिष्ठ अतिथि जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय थे. अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष ब्रज देव सिंह यादव तथा संचालन मो फारूक ने किया. मौके पर विजय तिवारी, बीरेंद्र मद्वेशिया, काशीनाथ गुप्त, मदन मोहन मिश्र, रामानंद मिश्र, अनुग्रह नारायण दुबे, राजेंद्र मिश्र सहित काफी संख्या में गण्यमान्य लोग मौजूद थे.
रिटायर्ड शिक्षकों एवं पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
शिक्षा संगोष्ठी में शामिल विधायक एवं अन्य व बीडीओ को सम्मानित करते गुरुजन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें