9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना मद में 42.60 प्रतिशत खर्च : खरे

रांची: विकास आयुक्त सह योजना–सह–वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने वित्तीय वर्ष 2016–17 में 15 नवंबर 2016 तक व्यय एवं राजस्व संग्रहण की स्थिति की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016–17 में 15 नवंबर 2016 तक योजना मद में 15790.29 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुई है, जो […]

रांची: विकास आयुक्त सह योजना–सह–वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने वित्तीय वर्ष 2016–17 में 15 नवंबर 2016 तक व्यय एवं राजस्व संग्रहण की स्थिति की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016–17 में 15 नवंबर 2016 तक योजना मद में 15790.29 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुई है, जो योजना बजट उपबंध (37,065.35 करोड़ रुपये) का कुल 42.60 प्रतिशत है तथा विगत वित्तीय वर्षों 2015–16 व 2014–15 से कहीं अधिक है.

श्री खरे ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015–16 में 15 नवंबर 2015 तक योजना मद में 12000.94 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुआ था, जो उस वित्तीय वर्ष के योजना बजट उपबंध (32,136.84 करोड़ रुपये) का कुल 37.34 प्रतिशत था.

वित्तीय वर्ष 2014–15 में इसी अवधि तक योजना मद में 6130.44 करोड़ रुपये की राशि व्यय हुई थी, जो योजना बजट उपबंध (26754.97 करोड़ रुपये) का कुल 22.91 प्रतिशत था. उन्होंने कहा कि विगत वित्तीय वर्ष में 2015–16 में 15 नवंबर, 2015 तक 12000.94 करोड़ रुपये का योजना व्यय हुआ था, जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016–17 में 15790.29 करोड़ रुपये है, जो वित्तीय वर्ष में 2015–16 से 3789.35 करोड़ रुपये अधिक है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है. श्री खरे ने राजस्व संग्रहण की जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2016–17 में माह अक्तूबर 2016 तक कुल 7640.03 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण प्रमुख विभागों द्वारा किया गया है, जो कुल राजस्व प्राप्ति का 31.70 प्रतिशत है. अक्तूबर माह तक राजस्व संग्रहण की ग्रोथ रेट 8.45 प्रतिशत है.

अक्तूबर माह तक राजस्व प्राप्ति की तुलनात्मक विवरणी
विभाग 2014–15 2015–16 2016–17 वृद्धि
वाणिज्य– कर 3662.31 3844.01 4536.67 18.02
खान एवं भूतत्व 1494.57 2064.13 1696.08 17.83
उत्पाद एवं मद्य निषेध 368.81 450.10 563.94 25.29
परिवहन 349.92 297.71 339.84 14.15
निबंधन 313.51 323.98 409.07 26.26
राजस्व एवं भूमि सुधार 39.13 65.04 94.43 45.18
कुल 6228.25 7044.98 7640.03 8.45
(राशि करोड़ में और वृद्धि प्रतिशत में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें