14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि अधिकारियों की नियुक्ति के लिए दो दिसंबर तक आवेदन

रांची: झारखंड के पांचों विवि में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने योग्य उम्मीदवारों से 17 नवंबर से दो दिसंबर 2016 तक आवेदन मांगा है. आवेदन निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट/हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र व चालान आयोग की वेबसाइट पर 17 नवंबर 2016 से उपलब्ध रहेगा. इच्छुक अभ्यर्थी इसे […]

रांची: झारखंड के पांचों विवि में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने योग्य उम्मीदवारों से 17 नवंबर से दो दिसंबर 2016 तक आवेदन मांगा है. आवेदन निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट/हाथों-हाथ जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र व चालान आयोग की वेबसाइट पर 17 नवंबर 2016 से उपलब्ध रहेगा. इच्छुक अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा विवि में रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, डिप्टी रजिस्ट्रार व असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्ति होनी है.
रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी व परीक्षा नियंत्रक का वेतनमान 37400 रुपये से 67000 रुपये व ग्रेड पे 10 हजार रुपये निर्धारित किये गये हैं, जबकि डिप्टी रजिस्ट्रार व असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए वेतनमान 15600 रुपये से 39100 रुपये व ग्रेड पे क्रमश: सात हजार 600 रुपये अौर पांच हजार 400 रुपये निर्धारित किये गये हैं. आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक रांची विवि में रजिस्ट्रार व असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद खाली नहीं हैं. यहां डिप्टी रजिस्ट्रार के दो पद में एक पद खाली है. वहीं विनोबा भावे विवि, हजारीबाग में छह पद, सिदो-कान्हू मुरमू विवि में डिप्टी रजिस्ट्रार व असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद खाली हैं. नीलांबर-पीतांबर विवि, डालटेनगंज में रजिस्ट्रार व डिप्टी रजिस्ट्रार के पद खाली नहीं हैं.

कोल्हान विवि जमशेदपुर में वित्त पदाधिकारी के पद खाली नहीं हैं. इस तरह पांचों विवि में रजिस्ट्रार के तीन पद, वित्त पदाधिकारी के चार पद, परीक्षा नियंत्रक के पांच पद, डिप्टी रजिस्ट्रार के चार पद व असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पांच पदों पर नियुक्ति होगी. साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों के उम्र व अनुभव की गणना एक अगस्त 2016 से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें