19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग ने की दिल्ली-एनसीआर में रीयल एस्टेट कंपनियों की जांच

नयीदिल्ली : आयकर विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ रीयल एस्टेट कंपनियों का सर्वे या जांच पड़ताल की. इस तरह की खबरें हैं कि ये कंपनियां कथित तौर पर बंद हुए नोट बदलकर मुनाफा कमा रही हैं और कर चोरी कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में कम से […]

नयीदिल्ली : आयकर विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ रीयल एस्टेट कंपनियों का सर्वे या जांच पड़ताल की. इस तरह की खबरें हैं कि ये कंपनियां कथित तौर पर बंद हुए नोट बदलकर मुनाफा कमा रही हैं और कर चोरी कर रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में कम से कम चार इकाइयों की जांच की. वहीं आयकर विभाग के अधिकारी करीब आधा दर्जन इकाइयाें के परिसर गए.

कर अधिकारियों ने इन परिसरों में नकदी तथा बिक्री दस्तावेजों का रिकार्ड बनाया और साथ ही बिक्री दस्तावेजों की जांच की. अधिकारियाें ने कहा कि विभाग ने कुछ पूर्व में की गयी बिक्री के रिकार्ड की भी जांच की और कंपनियाें के अधिकारियों से इनका रिकार्ड बाद में पेश करने को कहा. इस बारे में संपर्क किए जाने पर रीयल एस्टेट कंपनी आम्रपाली समूह ने आयकर विभाग की छानबीन को सामान्य प्रक्रिया बताया.

आम्रपाली के कार्यकारी निदेशक शिवप्रिया ने पीटीआई भाषा से कहा कि कर अधिकारियों के एक दल ने हमारे कार्यालय परिसर आकर कंपनी के लेखे और खातों का निरीक्षण किया। यह एक सामान्य प्रक्रिया है. एक अन्य समूह तथा रीयल एस्टेट ब्रोकरेज कंपनी ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें