नयी दिल्ली : पुराने नोटों को बंद किए जाने के बाद बैंकिंग प्रणाली में एक सप्ताह में करीब चार लाख करोड़ रुपये की जमा आई है. मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने आज आगाह किया कि एक बार बैंकों से निकासी की सीमा में ढील के बाद बैंकों की जमा में जोरदार गिरावट आएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को कालेधन, जाली नोटों तथा आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 500 और 1,000 का नोट बंद करने की घोषणा की. लोगों से अपने पुराने नोटों को बैंक में जमा करने को कहा गया है.
मूडीज ने कहा कि अगले तीन-चार सप्ताह तक बैंकिंग जमा में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा. मूडीज ने कहा कि एक बार नकदी की उपलब्धता बढ़ने तथा नकदी निकासी पर अंकुश हटने के बाद बैंकों की जमा में जोरदार गिरावट आएगी. नकदी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अभी लोगों को एक सप्ताह में चेक से सिर्फ 24,000 रुपये की निकासी की ही अनुमति है. इसके अलावा एटीएम से प्रतिदिन 2,500 रुपये तक ही निकाले जा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.