नयीदिल्ली : निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.15 प्रतिशत से 0.20 प्रतिशत तक की आज कटौती की. बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘एक्सिस बैंक ने एमसीएलआर की समीक्षा की और इसमें एक साल तक की मियाद वाले कर्ज के लिये ब्याज में 0.15 प्रतिशत तथा दो साल एवं तीन साल की मियाद के लिये 0.20 प्रतिशत तक की कटौती की.’
बैंक के मुताबिक एक दिन के कर्ज के लिये एमसीएलआर 8.65 प्रतिशत होगी. एक महीने के लिये ब्याज दर 8.70 प्रतिशत जबकि तीन एवं छह महीने के लिये यह क्रमश: 8.90 प्रतिशत तथा 9.0 प्रतिशत होगी. एक साल के लिये एमसीएलआर 9.05 प्रतिशत होगी. दो साल एवं तीन साल के लिये एमसीएलआर क्रमश: 9.10 प्रतिशत तथा 9.15 प्रतिशत होगी. एक्सिस बैंक ने कहा कि नये कर्ज पर संशोधित ब्याज दर 18 नवंबर से प्रभावी होगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.