नयी दिल्ली : टाइम्स ऑफ इंडिया समूह के डिजिटल उपक्रम टाइम्स इंटरनेट ने ऋषि जेटली को टाइम्स ग्लोबल पार्टनर्स का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया है. जेटली ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रमुख रहे हैं. टाइम्स ग्लोबल पार्टनर्स उभरती वैश्विक डिजिटल कंपनियों को भारत में विस्तार करने का मंच और समर्थन प्रदान करती है.
टाइम्स इंटरनेट के उपाध्यक्ष सत्यन गजवानी ने बताया कि जेटली के टाइम्स समूह में आने से हम खुश हैं. पिछले एक दशक में उनके नेतृत्व में ट्विटर और गूगल दोनों ने भारत में अच्छी तरक्की की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.