10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के विकास में सबकी हो भागीदारी : विधायक

सरायकेला : राज्य स्थापना दिवस पर बिरसा मुंडा स्टेडियम में लगा विकास मेला, स्कूलों में हुए कई कार्यक्रमजिले में भगवान बिरसा की जयंती सह राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं स्कूलों बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयीसरायकेला में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा स्टेडियम में विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण […]

सरायकेला : राज्य स्थापना दिवस पर बिरसा मुंडा स्टेडियम में लगा विकास मेला, स्कूलों में हुए कई कार्यक्रमजिले में भगवान बिरसा की जयंती सह राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. वहीं स्कूलों बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयीसरायकेला में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा स्टेडियम में विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित ईचागढ़ के विधायक साधुचरण महतो ने कहा कि जिले के समुचित विकास के लि जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं आम लोगों के बीच तालमेल जरूरी है.

इसके लिए सभी को एकजुट हो तालमेल से आगे बढ़ना होगा. विधायक ने कहा कि पहली बार स्थापना दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में इसे और वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा. कहा कि मेले में लगे स्टॉलों से ग्रामीण को लाभान्वित करें.

जिला विकास के पथ पर अग्रसर :डीसी

डीसी के श्रीनिवासन ने कहा कि सरायकेला जिला विकास के पथ पर अग्रसर है. डीसी ने कहा कि विकास सह प्रदर्शनी मेला काफी कम समय में आयोजित किया गया है. आने वाले दिनों में इससे और वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा. उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम को डीडीसी इकबाल आलम अंसारी ने भी संबोधित किया. मौके पर एडीसी संदीप कुमार दोराईबुरू, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिता सहाय, एसडीओ दीपक कुमार, डीटीओ स्मृता कुमारी, डीइओ अलका जायसवाल, सीओ विनय प्रकाश तिग्गा आदि उपस्थित थे.

विधायक व डीसी ने किया स्टॉल का निरीक्षण : विधायक साधुचरण महतो व डीसी के श्रीनिवासन समेत अन्य पदाधिकारियों ने विकास मेले में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया. साथ ही स्टॉलों के संबंध में जानकारी भी दी जा रही थी. मत्स्य विभाग के स्टॉल पर जहां केज पद्धति से मछली पालन की जानकारी दी गयी, वहीं पीएचइडी के स्टॉल पर शौचालय के प्रयोग के फायदों के बारे में लोगों को बताया जा रहा था.

भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि : स्वतंत्रता संग्राम में अंगरेजों के दांत खट्टे करने वाले वीर बिरसा मुंडा की जयंती पर बिरसा चौक व समाहरणालय स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर डीसी के श्रीनिवासन, डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एडीसी संदीप कुमार दोराइबुरू, डीइओ अलका जायसवाल, एसडीओ दीपक कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी, डीएलओ सह डीटीओ स्मृता कुमारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं वीर बिरसा मुंडा संघ, आदिवासी विकास मंच समेत अन्य संस्थाओं व राजनीतिक दलों ने भी उन्हें याद किया.

विधिक शिविर लगा : खरसावां प्रखंड के उमवि कुम्हार रिडिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया, जिसमें मुख्य रूप से अधिवक्ता राधेश्याम साह उपस्थित थे. शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने डायन प्रथा अधिनियम 2001 पर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर अधिवक्ता रामगोविंद मिश्रा के अलावा शिक्षक चंदन कुम्हार आदि उपस्थित थे. वहीं राजनगर स्थित कस्तूरबा विद्यालय, राज्य संपोषित जमा दो उवि समेत विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. साथ ही विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.

मुंडारी पाइका नृत्य कर झूमे ग्रामीण : कुचाई के दलभंगा में बकास्त मुंडारी खुटकट्टी रक्षा एंव विकास समिति (39 मौजा) की ओर से जन जातिय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गांवों के नृत्य दलों ने मुंडारी पाइका नृत्य पेश कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी. मांदर की थाप पर मुंडारी गीतों पर लय से लय मिला कर बुरु नृत्य पेश करते कलाकारों ने भी उपस्थित सैकड़ों दर्शकों का मन मोह लिया.

विकास मेला में लाभुकों मे वन पट्टा का वितरण करते विधायक साधु चरण व डीसी.

िदये गये नियुक्ति पत्र व अन्य लाभ

मेले विभागों द्वारा नियुक्ति पत्र व लाभों का वितरण किया गया. पीएचइडी में कनीय अभियंताओं, कंप्यूूटर ऑपरेटर, लेखापालों, समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र दी गयी. जबकि कल्याण विभाग द्वारा 531 लाभुकों के बीच वन पट्टा का वितरण किया गया.

कृषि रथ रवाना

बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित समारोह में विधायक साधुचरण महतो व डीसी के श्रीनिवासन ने संयुक्त रूप से किसानों के लिए कृषि रथ को झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रथ गांव-गांव जा कर किसानों को आधुनिक खेती के तकनीकों के बारे में जानकारी देगी. मौके पर डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, एडीसी संदीप दोराईबुरू, एसडीओ दीपक कुमार जिला कृषि पदाधिकारी रामचंद्र, समाज कल्याण पदाधिकारी शिवमंगल तिवारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें