महिला ने बताया उनके पति बीमा कंपनी के एजेंट हैं. मंगलवार को बैंक में बैग रख कर जमा परची भर रही थी, उसी समय पास में खड़े दो-तीन लड़के ने महिला को मदद करने की इच्छा जतायी. जबतक महिला कुछ सोचती इतने में उनमें से एक युवक ने महिला के बैग पर अपना बैग रख दिया. जबतक फॉर्म भरा गया दूसरा लड़का गायब हो गया. महिला ने पर्स देखा तो पूरी राशि गायब थी.
महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए उस लड़के को पकड़ लिया जो फॉर्म भर रहा था. हो-हंगामा किया, तब तक एएसआइ विमल रंजन तिग्गा घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त युवक को हिरासत में ले लिया. युवक अपना नाम कुणाल पांडेय पिता संजय पांडेय घर पिरपैंती का झामर गांव बता रहा है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और जो युवक रुपये लेकर फरार हुआ है उसका भी पता पूछ रही है. कुणाल ने पूछताछ में बताया है कि रुपये लेकर भागने वाला कोई और नहीं, उसका भाई छोटू है. कुणाल ने अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार लिया है.