13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से 50 हजार के पुराने नोट लेकर फरार हुए उचक्के

गोड्डा: एक तरफ जहां सरकार की नोटबंदी की घोषणा के बाद पूरे देश में पुराने नोट बदलने के लिए लोग हाय-तौबा मचाये हुए हैं वहीं दूसरी ओर इसका उचक्कों पर कोई असर नहीं है. उचक्के पुराने नोट भी छीनने में कोई गुरेज नहीं कर रहे. मंगलवार को गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक […]

गोड्डा: एक तरफ जहां सरकार की नोटबंदी की घोषणा के बाद पूरे देश में पुराने नोट बदलने के लिए लोग हाय-तौबा मचाये हुए हैं वहीं दूसरी ओर इसका उचक्कों पर कोई असर नहीं है. उचक्के पुराने नोट भी छीनने में कोई गुरेज नहीं कर रहे. मंगलवार को गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक परिसर में एक महिला शिखा सिंह अपने पुराने नोट (50 हजार) खाते में जमा करने आयी थी. वहीं उचक्के जमा परची भरने का झांसा देकर महिला के नोटों से भरा बैग लेकर चंपत हो गये. लेकिन उच्चकों के ग्रुप का एक लड़का पकड़ा गया. पुलिस पकड़े गये लड़के से पूछताछ कर रही है. पीड़ित महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालपुर की रहने वाली है.

महिला ने बताया उनके पति बीमा कंपनी के एजेंट हैं. मंगलवार को बैंक में बैग रख कर जमा परची भर रही थी, उसी समय पास में खड़े दो-तीन लड़के ने महिला को मदद करने की इच्छा जतायी. जबतक महिला कुछ सोचती इतने में उनमें से एक युवक ने महिला के बैग पर अपना बैग रख दिया. जबतक फॉर्म भरा गया दूसरा लड़‍का गायब हो गया. महिला ने पर्स देखा तो पूरी राशि गायब थी.

महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए उस लड़के को पकड़ लिया जो फॉर्म भर रहा था. हो-हंगामा किया, तब तक एएसआइ विमल रंजन तिग्गा घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त युवक को हिरासत में ले लिया. युवक अपना नाम कुणाल पांडेय पिता संजय पांडेय घर पिरपैंती का झामर गांव बता रहा है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और जो युवक रुपये लेकर फरार हुआ है उसका भी पता पूछ रही है. कुणाल ने पूछताछ में बताया है कि रुपये लेकर भागने वाला कोई और नहीं, उसका भाई छोटू है. कुणाल ने अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें