7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को भिखारी बना दिया है मोदी सरकार ने : ममता

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नोटबंदी पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला कर देश की जनता को भिखारी बना दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा […]

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नोटबंदी पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला कर देश की जनता को भिखारी बना दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह बुधवार को इस मुद्दे पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगी, भले ही अन्य दल उनके साथ जायें या नहीं. दो दिन के दौरे पर नयी दिल्ली रवाना होने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बुधवार को मैं नोटबंदी के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलूंगी.
मैं अपने 40 सांसदों के साथ उनसे मिलने जा‍ऊंगी. मैंने विभिन्न राजनीतिक दलों से बात की है. मैंने राहुल गांधी, नीतीश कुमार, नवीन पटनायक, मुलायम सिंह यादव और अरविंद केजरीवाल से बात की है. उन्होंने कहा कि अगर वे मेरे साथ चलना चाहते हैं, तो अच्छी बात है. अगर नहीं तो मैं अपने सांसदों के साथ ही जाऊंगी.
नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला मेरे साथ आ सकते हैं. इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात को थोड़ी जल्दबाजी बतानेवाले कुछ राजनीतिक दलों के बयानों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनकी मर्जी है. रोगी की मृत्यु से पहले आपको डॉक्टर को दिखाना होता है. रोगी के मर जाने के बाद डॉक्टर को बुलाने का कोई मतलब नहीं है. आपको अभी राष्ट्रपति से मिलना जरूरी है. मैं चाहती हूं कि सभी राजनीतिक दल राष्ट्रपति से मुलाकात करें. उन्होंने कहा कि मैं पीछे रहने को तैयार हूं. वे आगे रहें लेकिन उन्हें राष्ट्रपति से मिलना चाहिए. भाजपा के खिलाफ विपक्ष को इस मुद्दे पर एकजुट करने के ममता के प्रयासों को उस समय झटका लगा, जब माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार कहा था कि पार्टी देखना चाहेगी कि सरकार इस मुद्दे पर संसद में क्या रुख अपनाती है और किसका क्या रुख रहता है. ममता बनर्जी ने कहा कि हजारों इलाके ऐसे हैं, जहां उचित बैंकिंग या डाकघर की सुविधाएं नहीं हैं. वहां लोग क्या करेंगे. सरकार के इस कदम से देश की जनता भिखारी बन गयी है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बैंकों से रुपये निकालनेवाले लोगों की उंगलियों पर न मिटनेवाली स्याही लगाने के केंद्र सरकार के फैसले की
ममता को शिवसेना का मिला साथ
नोटबंदी पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से एक साथ मिलने पर विपक्षी दलों में अब तक सहमति नहीं बनी है. लेकिन एनडीए में दरार पड़ती दिख रही है. एनडीए में शामिल शिव सेना ने इस मुद्दे पर तृणमूल का समर्थन करते हुए राष्ट्रपति से मिलने का फैसला लिया है. नोटबंदी को लेकर तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी सांसद राष्ट्रपति से मिलेंगे. मंगलवार को नयी दिल्ली पहुंचीं ममता लगातार कोशिश कर रही हैं कि सभी विपक्षी दल एकजुट होकर राष्ट्रपति से मिलें. लेकिन कांग्रेस, माकपा, राजद, जदयू समेत अधिकतर विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर अब तक अपना पत्ता नहीं खोला है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन मार्च में शिवसेना उनके साथ होगी. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं जम्मू व कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी साथ देंगे. ममता ने कहा : ऐसे देश नहीं चलता है. नोटबंदी से पहले सही से योजना बनाने की जरूरत थी. पर लोगों का ख्याल नहीं किया गया. उन्हें सांस लेने तक का समय नहीं दिया गया. मेरी पार्टी की यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है. मोदी सरकार ने 500 व 1000 के नोट बंद करने के लिए जिस तरह से कदम उठाया है, उससे देश की स्थिति बेहद गंभीर हो गयी है. दो-चार दिन में तो खाने को भी नहीं मिलेगा. हजारों ट्रक नकदी की कमी के कारण खड़े हो गये हैं. राष्ट्रपति से होने वाली मुलाकात में कांग्रेस व माकपा के साथ जाने के बारे में पूछे जाने पर सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह उनकी मर्जी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें