पारू : जिलास्तरीय जांच टीम के समक्ष मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी की कलई खोलना छात्रों को महंगा पड़ा. प्रधानाध्यापक ने छात्रों की जमकर पिटाई की. पिटाई से पांच छात्रों की पीठ पर दाग निकल गये. छात्र दर्द से कराहते हुए रोते-बिलखते अपने घर गये. उनके परिजन सभी को पीएचसी में ले जाकर इलाज करवाया. तब उनकी बेचैनी समाप्त हुई. मामला चिंतामनपुर पंचायत के भिखनपुरा गांव स्थित एक विद्यालय है.
Advertisement
प्रधानाचार्य ने बच्चों को पीटा एमडीएम की शिकायत
पारू : जिलास्तरीय जांच टीम के समक्ष मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी की कलई खोलना छात्रों को महंगा पड़ा. प्रधानाध्यापक ने छात्रों की जमकर पिटाई की. पिटाई से पांच छात्रों की पीठ पर दाग निकल गये. छात्र दर्द से कराहते हुए रोते-बिलखते अपने घर गये. उनके परिजन सभी को पीएचसी में ले जाकर इलाज करवाया. […]
पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने बताया कि घायल बच्चे के अभिभावक शिकायत लेकर आये थे. उनकी पूरी बातें सुनी गयी है. आगे कानूनी रूप से उचित निर्णय लिया जायेगा. लोगों ने बताया कि छठ के पूर्व एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला स्तरीय टीम निरीक्षण करने आयी थी. इस दौरान बच्चों ने टीम के सदस्यों को पूरी हकीकत बता दी. टीम ने बच्चों की जुबानी पूरी रिपोर्ट बनायी. टीम के सदस्यों को बच्चों ने बताया कि एमडीएम में कभी सब्जी तो दाल नहीं बनता है.
कभी दाल बनता है तो सब्जी नहीं. मेनू का खुलेआम मजाक उड़ाया जाता है. यह बात स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को नागवार गुजरा. स्कूल खुलने के बाद प्रधानाध्यापक ने दिनेश साह के पुत्र अजीत कुमार, हरिहर साह के पुत्र कुंदन कुमार, पारस साह के पुत्र निशांत कुमार, हरि सहनी के पुत्र सागर कुमार, पप्पू सहनी के पुत्र शैलेश कुमार व जितेंद्र सहनी के पुत्र विक्रम कुमार की बेरहमी से पिटायी कर दी. सभी का इलाज पीएचसी में कराया गया. थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. प्राप्त होने पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. वहीं, प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस तरह कोई बात नहीं है. मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement