17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप प्रबंधन ने जीआरपी को पेट्रोल-डीजल देना किया बंद

गया : स्टेशन रोड स्थित भारत आटो मोबाइल्स पेट्रोल पंप प्रबंधन व जीआरपी के बीच जबर्दस्त रार ठन गयी है. पेट्रोल पंप प्रबंधन ने जीआरपी को ईंधन देने का काम बंद कर दिया है. जीअारपी के डीएसपी का आरोप है कि पेट्रोल पंप प्रबंधन ने रुपये बकाया होने का हवाला देते हुए पेट्रोल व डीजल […]

गया : स्टेशन रोड स्थित भारत आटो मोबाइल्स पेट्रोल पंप प्रबंधन व जीआरपी के बीच जबर्दस्त रार ठन गयी है. पेट्रोल पंप प्रबंधन ने जीआरपी को ईंधन देने का काम बंद कर दिया है. जीअारपी के डीएसपी का आरोप है कि पेट्रोल पंप प्रबंधन ने रुपये बकाया होने का हवाला देते हुए पेट्रोल व डीजल देने के काम को बंद कर दिया है.

जबकि, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पटना द्वारा सभी बकाये को चुकता किया जा चुका है. बावजूद इसके पेट्रोल पंप प्रबंधन द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस बाबत डीएसपी ने भारत आॅटो मोबाइल्स के मालिकान को नोटिस भी जारी किया गया है. डीएसपी हरीश शर्मा की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि लंबे समय से भारत आॅटो मोबाइल्स द्वारा जीआरपी को ईंधन की आपूर्ति की जाती रही है, लेकिन बीते कुछ समय से आपूर्ति बंद कर दी गयी है.

इसके कारण पेट्रोल पंप प्रबंधन द्वारा पैसा बकाया बताया गया है. लेकिन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा संबंधित पेट्रोल पंप का किसी प्रकार का कोई बकाया नहीं होने की बात कही गयी है. यही नहीं बकाया बिल को प्रस्तुत करने की बात बार-बार कहे जाने के बावजूद अब तक कोई बिल प्रस्तुत नहीं किया गया है. यही नहीं पुलिस अधीक्षक पटना कार्यालय से किये गये बिलों के भुगतान का प्रमाण पेट्रोल पंप प्रबंधन को उपलब्ध कराया गया है. बावजूद इसके जीआरपी को प्रबंधन द्वारा सहयोग प्रदान नहीं किया गया है. यही नहीं बकाया बिल के बाबत भी किसी प्रकार का प्रमाण भारत आॅटो मोबाइल्स की ओर से अब तक प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसके आधार पर उनकी बात पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक रखी जाये. भारत आॅटो मोबाइल्स को जारी नोटिस में डीसीएपी ने साफ शब्दों में कहा है कि पेट्रोल पंप प्रबंधन की इस मनमानी की वजह से सरकारी कार्य में आये दिन बाधा पहुंच रही है जो कि कानून अपराध है.

इधर, पेट्रोल पंप के मालिकान नरेंद्र जैन का कहना है कि करीब आठ महीने से जीआरपी को ईंधन सप्लाई देने का काम बंद है. कारण पैसा का बकाया है. उन्होंने बताया कि बकाया पैसा का बिल कई दफा जीआरपी को दिया गया है. यही नहीं डीएसपी द्वारा जारी नोटिस के प्राप्ति पत्र के साथ बकाया बिल प्रस्तुत किये गये हैं. बिल के भुगतान नहीं होने की वजह से पंप प्रबंधन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें