10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या पर सड़क जाम, हंगामा और पथराव

पटना सिटी: पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास मंगलवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे हंसुए के प्रहार से जख्मी 21 वर्षीय रॉकी कुमार की मौत के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर उपरी सेतु के समीप शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा […]

पटना सिटी: पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास मंगलवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे हंसुए के प्रहार से जख्मी 21 वर्षीय रॉकी कुमार की मौत के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर उपरी सेतु के समीप शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ आगजनी करते हुए तोड़-फोड़ शुरू कर दी. साथ ही वाहनों व पुलिस पर पथराव भी किया. हालांकि, मामले में आरोपित ने बाइपास थाने में आत्मसर्मपण कर दिया. रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. पटना साहिब रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है.
तीन थानों की पुलिस पहुंची : मौत के बाद गुस्साये लोगों की ओर से चौकशिकारपुर उपरि सेतु के पास सड़क जाम कर हंगामा किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर चौक थाना, बाइपास थाना व रेल थाने की पुलिस पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
नाश्ता कराने के बाद प्रहार : घटना के संबंध में सड़क पर उतरे लोगों ने बताया कि बाइपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर सीधे बाजार मोहल्ला के टोली निवासी रामाशीष पासवान का 21 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार जो मजदूरी करता है. मंगलवार सुबह वह पटना साहिब स्टेशन की ओर पहुंचा, जहां पर रेलवे लाइन के किनारे दो लोग पहले घास काट रहे थे. दोनों ने रॉकी को अपने पास बुलाया और साथ खाना खाया. इसके बाद किसी विवाद के बाद घास काटने वाले हंसुए से गरदन प्रहार किया. इससे रॉकी जख्मी हो गया. स्थानीय लोग उसे नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव लेकर लौटे लोगों ने बाद में सड़क जाम कर हंगामा किया.
खुद पहुंचा बाइपास थाना : बेगमपुर निवासी महेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार हंसुआ लेकर खुद बाइपास थाना पहुंच गया. उसने पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण करते हुए कहा कि रॉकी हमेशा हमको चिढ़ाता था. इसी बात से नाराज होकर उसके गरदन पर प्रहार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें