किशनगंज : सरकार द्वारा गत मंगलवार रात से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए जाने के बाद बाजारों में अफरातफरी का माहौल रहा . सोमवार को भी दुकानदार ग्राहकों से हाथ जोड़ते हुए नोट लेने से मना करते नजर आये. ग्राहक और दुकानदारों के बीच कई जगह नोकझोंक भी देखने को मिली. पर दुकानदारों ने साफ कह दिया की किसी भी हाल में 500 और 1000 के नोट नहीं लेंगे.
इस बावत ग्राहक मोनस रहमानी ने बताया की वो जब सामान खरीदने दुकानदार के पास पहुंचा तो दुकानदार सामान की लिस्ट बनाने के पहले पूछते हैं कि आपके पास 500 या हजार का नोट तो नहीं है न. अब जिन के पास कल तक शान समझी जाने वाले 500 या 1000 के नोट है वे आज सर पकड़ कर बैठे है.