नवहट्टा : प्रखण्ड के खरका तेलवा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला का फीता काटकर उदघाटन भाजपा नेता शिवेंद्र कुमार सिंह जीशु ने किया. अपने उदबोधन में भाजपा नेता जीशू ने कहा कि मेला से समाज में भाईचारा व आपसी सोहार्द बढ़ता है. मेला ही एक ऐसी स्थान है जहां सभी जाति,धर्म से उपर उठकर एक दूसरे का मिलन स्थल है.
खरका तेलवा पंचायत के मुखिया हिरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने शांति बनाने का अपील करते हुए कहा कि आप शांति दे. मेला कमिटी आपको पूरी रात भरपूर मनोरंजन आर्केस्ट्रा के माध्यम से देगी. इस मौके पर कार्तिक मेला समिति के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, सचिव रोशन वर्मा, कोषाध्यक्ष वसंत कुमार सिन्हा, भूषण कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह मनोज, प्राणमोहन सिंह, राहुल सिंह, पंचानंद सिंह, राम सिंह, रंजीत साह, विनोद पासवान, मुकेश पासवान, माधव सिंह, पंकज सिंहा, बिंदू, पन्ना, छदामी पासवान, अरविंद चौधरी, आशीष सिंह, संतोष सिंह सहित अन्य मौजूद थे.