राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआइ) ने इस सड़क को फोरलेन बनाने का काम मधुकॉन को सौंपा है. समय पर काम पूरा नहीं होने की वजह से एजेंसी को अवधि विस्तार भी दिया जा चुका है. फिलहाल, टाटा रोड की स्थिति काफी खराब है. गाड़ियों का आना-जाना भी मुश्किल है. गाड़ियों को रांची से टाटा पहुंचने में साढ़े तीन से चार घंटे तक लग रहे हैं. इस बरसात में सड़क की स्थिति और भी खराब हो गयी थी. राज्य सरकार भी एजेंसी को कई बार निर्देश दे चुकी है, लेकिन सड़क की स्थिति नहीं सुधर रही है. बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क की स्थिति सुधारने के लिए मधुकॉन को दो माह का समय दिया है.
Advertisement
राज्य सरकार अपने खर्च पर दुरुस्त करायेगी रांची-टाटा रोड
रांची: राज्य सरकार अपने स्तर से रांची-टाटा रोड (एनएच-33) की स्थिति सुधारने की तैयारी कर रही है. विचार किया जा रहा है कि अगर इस सड़क की स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो सरकार अपने खर्चे पर सड़क को चलने लायक बना देगी. बाद में इस योजना के ठेकेदार से पैसे की कटौती कर […]
रांची: राज्य सरकार अपने स्तर से रांची-टाटा रोड (एनएच-33) की स्थिति सुधारने की तैयारी कर रही है. विचार किया जा रहा है कि अगर इस सड़क की स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो सरकार अपने खर्चे पर सड़क को चलने लायक बना देगी. बाद में इस योजना के ठेकेदार से पैसे की कटौती कर ली जायेगी.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार (एनएचएआइ) ने इस सड़क को फोरलेन बनाने का काम मधुकॉन को सौंपा है. समय पर काम पूरा नहीं होने की वजह से एजेंसी को अवधि विस्तार भी दिया जा चुका है. फिलहाल, टाटा रोड की स्थिति काफी खराब है. गाड़ियों का आना-जाना भी मुश्किल है. गाड़ियों को रांची से टाटा पहुंचने में साढ़े तीन से चार घंटे तक लग रहे हैं. इस बरसात में सड़क की स्थिति और भी खराब हो गयी थी. राज्य सरकार भी एजेंसी को कई बार निर्देश दे चुकी है, लेकिन सड़क की स्थिति नहीं सुधर रही है. बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क की स्थिति सुधारने के लिए मधुकॉन को दो माह का समय दिया है.
पहले भी सरकार को लगानी पड़ी थी राशि : पूर्व में अर्जुन मुंडा की सरकार के दौरान भी इस सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी थी. तब केंद्र सरकार द्वारा इसकी स्थिति में सुधार नहीं किया गया. ऐसे में राज्य सरकार ने अपने कोष से करीब सात करोड़ रुपये देकर सड़क की स्थिति ठीक करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement