12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर दिल्‍ली विस में हंगामा, विजेंद्र गुप्‍ता बाहर निकाले गये

नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़े नोटों का चलन बंद करने की योजना की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग की. केजरीवाल ने इसे ‘‘धोखा’ बताया और भाजपा पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि इसका उद्देश्य एक ‘‘खास राजनीतिक दल’ को फायदा पहुंचाना है. केजरीवाल ने एकदिवसीय […]

नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़े नोटों का चलन बंद करने की योजना की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग की. केजरीवाल ने इसे ‘‘धोखा’ बताया और भाजपा पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि इसका उद्देश्य एक ‘‘खास राजनीतिक दल’ को फायदा पहुंचाना है.

केजरीवाल ने एकदिवसीय आपातकालीन सत्र के दौरान इस संबंध में दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया. आप के दबदबे वाले सदन में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इस प्रस्ताव में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से केंद्र को इस कदम को वापस लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया.

विशेष सत्र के दौरान भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्‍ता ने केजरीवाल के आरोपों पर जमकर हंगामा किया. भाजपा विधायक जब काफी देर तक शांत नहीं हुए तो विधानसभा अध्‍यक्ष ने उन्‍हें बाहर जाने का आदेश दिया. इस पर भी शांत नहीं होने पर विधानसभा अध्‍यक्ष ने मार्शालों को उन्‍हें सदन से बाहर कर देने का आदेश दिया.

दरअसलचर्चा में भाग लेते हुए आप के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि मोदी इस योजना के कारण परिवारों को होने वाली दिक्कतों का दर्द नहीं समझेंगे क्योंकि ‘‘उनकी पत्नी या बच्चे नहीं हैं.’ खान की टिप्पणी का विरोध करते हुए विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर कुछ व्यक्तिगत आरोप लगाए जिससे आप विधायक नाराज हो गये और कुछ सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के आसन के पास तक आ गये जिसके कारण इसे स्थगित किया गया.

सत्र को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार अमीरों की दोस्त है और गरीबों की दुश्मन . केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आदित्य बिरला ग्रुप के लैपटॉप में इस बात की सूचना थी कि गुजरात सरकार को 25 करोड़ रुपये दिये गये हैं. देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का नाम कालाधन के ट्रांजेक्शन में आया है. साल 2013 में आदित्य बिरला ग्रुप के दिल्ली ऑफिस में छापेमारी हुई थी. इस छापेमारी में 25 करोड़ बरामद हुए थे.

विधानसभा के आपात सत्र को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा किनोटबंदी से शादियां टूट रही है, दिल्ली में दहशत है.कैश का मतलब सिर्फ दो नंबर का पैसा नहीं है. मंडी में किसान कैश से ही लेन-देन करता है. सरकार के इस फैसले से जनता को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.उन्होंने कहा कि देश के बड़े उद्योगपत्तियों का हजारों करोड़ बकाया है. मोदी सरकार उन्हें नहीं पकड़ती. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों ने माल्या को भगा दिया. पनामा पेपर्स का खुलासा हुए बहुत दिन हो गये लेकिन अभी तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की दुश्मन हैं और अमीरों की दोस्त है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से नोटबंदी लागू किय़ा गया है कि मैं उसकीनिंदा कर रहा हूं. सरकार के विमुद्रीकरण के फैसले के खिलाफ केजरीवाल ने प्रस्ताव भी पारित किया. केजरीवाल ने कहा केंद्र सरकार को विमुद्रीकरण का फैसला जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए.

अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी की मां के नोट एक्सचेंज के लिए बैंकों के कतार में खड़े होने पर प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री की मां के लाइन में लगकर नोट एक्सचेंज करवाने के मामले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि "कभी लाइन में लगना हो तो मैं खुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें