21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह को मिला 50 एकड़ भूमि का पट्टा

विकास मेले में परिसंपत्ति व नियुक्ति पत्र का वितरण विकास मेले में 36 विभागों ने स्टॉल लगाये थे छह लाभुकों के बीच 30-30 हजार रुपये का चेक दिया गया गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों ने परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही कस्तूरबा गांधी […]

विकास मेले में परिसंपत्ति व नियुक्ति पत्र का वितरण
विकास मेले में 36 विभागों ने स्टॉल लगाये थे
छह लाभुकों के बीच 30-30 हजार रुपये का चेक दिया गया
गढ़वा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों ने परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से संबंधित पांच चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का भी वितरण किया गया़ गोविंद उवि के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से परिसंपत्तियों तथा नियुक्ति पत्र का वितरण किया़ साथ ही इस अवसर पर विधायक व उपायुक्त ने विकास मेले में लगाये गये सभी 36 स्टॉलों का निरीक्षण किया़ इस मौके पर समाज कल्याण विभाग एवं एसएचजी की महिलाओं की ओर से बनाये गये खाद्य उत्पादों का भी स्वाद चखा़ उपायुक्त ने उत्पादित सामग्रियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे बड़े पैमाने पर उत्पादन कर लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है़
जिन परिसंपत्तियों का वितरण किया गया: कल्याण विभाग की ओर से छह लोगों के बीच 50 एकड़ भूमि का वन पट्टा का वितरण किया गया़ इसमें सुनील कोरवा, मनदीप कोरवा, कपिलदेव कोरवा, सुरेंद्र परहिया व अंजलुस उरांव के नाम शामिल हैं. इसी तरह जिला मत्स्य विभाग की ओर से वर्तमान वित्तीय वर्ष के पांच लाभुकों के बीच 1.25 लाख की लागतवाले वेदव्यास आवास योजना के प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया गया़, जिन्हें इसका लाभ दिया गया, उनमें देवबली चौधरी, कईल चौधरी, जवाहर चौधरी, श्याम प्रकाश चौधरी, श्रवण चौधरी के नाम शामिल है़ इसी तरह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आठ बीपीएलधारी महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन किया गया़ इसमें सरस्वती देवी, उषा देवी,आबदा देवी, जसीमा बीबी, शायरा बीबी, किशुन कुंवर, गीता चौबे, रिंकी कुमारी के बीच वितरण किया गया़ गव्य विकास विभाग ने 90 प्रतिशत अनुदान पर मिलने वाले दो-दो गायों के पांच लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया.
इसमें रंजू कुमारी, मानो देवी, गीता देवी, नीलम देवी व श्रीमती देवी को इसका लाभ दिया गया़ समाज कल्याण विभाग की ओर से कन्यादान योजना के छह लाभुकों के बीच 30-30 हजार रुपये का चेक दिया गया़ इसमें दुर्गा कुमारी, गुड्डी कुमारी, रंजू कुमारी, गायत्री कुमारी, मनीषा कुमारी, बिंदा कुमारी का नाम शामिल है.नगर परिषद गढ़वा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के 20 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त की राशि का वितरण किया गया़
एसएचजी को मिला ऋण
विकास मेले में एसएचजी की 10 महिलाओं के बीच ऋण का वितरण किया गया़ इसमें से लक्ष्मी जागृति मेराल, मां जागृति गेरूआ, माया जागृति मेराल, सुशीला जागृति भदुमा, ताज जागृति महुलिया, माया जागृति भदुमा, चंद्रमुखी जागृति मधेया, चंदा जागृति मधेया के बीच 50-50 हजार रुपये तथा ममता जागृति दुलदुलवा व पूजा जागृति तिवारी मरहठिया के बीच एक-एक लाख रुपये का चेक दिया गया़ केसीसी के दो लाभुकों रामचंद्र राम व रामसूरत राम के बीच क्रमश: 65 हजार व 66 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया़ मुद्रा लोन के रूप में रांकी मुहल्ला के गुंजा कश्यप को 50 हजार, दुलदुलवा के अनुज तिवारी को 50 हजार रुपये व पीएमएवाइ लोन के तहत दीपुआं निवासी साधना देवी को 10 लाख ऋण का चेक वितरित किया गया़
तीन को नियुक्ति पत्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की ओर से 49 पदों के विरुद्ध संविदा पर बहाल किये गये 31 शिक्षिका व लेखापाल के अभ्यर्थियों में से तीन के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया़ शेष के बीच मंगलवार को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा़ आज जिनको नियुक्ति पत्र दिया गया है, उनमें पुष्पा कुमारी, अंकिता कुमारी, अर्चना कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया़ इसी तरह नगर परिषद गढ़वा की ओर से लेखापाल पद के लिए साक्षात्कार के पश्चात चयनित विकास कुमार दुबे को भी नियुक्ति पत्र सौंपा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें