आग लगने के बाद सहयोग समिति कार्यालय में जले सामान.
Advertisement
प्राथमिक सहयोग समिति में लगी आग, कागजात खाक
आग लगने के बाद सहयोग समिति कार्यालय में जले सामान. समस्तीपुर : सहायक निबंधक सहयोग समिति कार्यालय व जिला सहकारिता बैंक गोदाम में रविवार की देर रात भीषण आग लग गयी. इससे दोनों कार्यालय पूरी तरह जलकर खाक हो गये. आग के कारण प्राथमिक सहयोग समितियों के सभी रिकॉर्ड भी जल गये. सहायक निबंधक सहयोग […]
समस्तीपुर : सहायक निबंधक सहयोग समिति कार्यालय व जिला सहकारिता बैंक गोदाम में रविवार की देर रात भीषण आग लग गयी. इससे दोनों कार्यालय पूरी तरह जलकर खाक हो गये. आग के कारण प्राथमिक सहयोग समितियों के सभी रिकॉर्ड भी जल गये. सहायक निबंधक सहयोग समिति कार्यालय में लगे कंप्यूटर व कागजात के साथ उपस्कर भी आग की भेंट चढ़ गये. आग में सहकारिता बैंक की सभी शाखाओं के स्थानांतरण के कागजात जल गये. दमकल को आग बुझाने में 19 घंटे से अधिक समय लग गया. खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी था.
बताया जाता है कि रविवार देर रात नौ बजे के आसपास आग लगी. आग सहकारिता बैंक के गोदाम में लगी. देखते ही देखते
प्राथमिक सहयोग समिति
आग सहायक निबंधक सहयोग समिति के कार्यालय तक पहुंच गयी. ऊंची लपटों को देख आसपास के लोग चकित रह गये. लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. इसके बाद आग बुझाने के लिए तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
आग से सबसे अधिक नुकसान सहायक निबंधन कार्यालय को हुआ. वहां एक भी कागजात सही सलामत नहीं बचे. विभाग के दो नये कंप्यूटर भी जलकर खाक हो गये. सहकारिता बैंक के अध्यक्ष रामउदार चौधरी ने नगर थाना में घटना की जानकारी दी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि आग बुझने के बाद क्षति का आकलन किया जायेगा. वहीं जिला सहकारिता बैंक के प्रबंध निर्देशक जैनुल अबादीन अंसारी ने कहा कि घटना की जांच के लिए टीम गठित की जायेगी. डीएम को भी जानकारी दी जायेगी.
सहकारिता बैंक के गोदाम के रिकॉर्ड व सामान जले
सहायक निबंधक समिति कार्यालय में रखे कंप्यूटर भी राख
19 घंटे बाद भी नहीं बुझ सकी आग
जांच के लिए होगा टीम का गठन
कार्यालयों तक पहुंची
19 घंटे से आग बुझाने में लगा हुआ दमकल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement