17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसडीपीओ व कबड्डी खेलते खिलाड़ी.

पाकुड़ : झारखंड स्थापना दिवस पर जिला ओलपिंक संघ पाकुड़ के सौजन्य से शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में कबड्डी व साइक्लिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें आइटीडीए निदेशक लाल चंद डाडेल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व एथोलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमलान कुसुम सिन्हा, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अरदेंदु शेखर गांगुली मौजूद […]

पाकुड़ : झारखंड स्थापना दिवस पर जिला ओलपिंक संघ पाकुड़ के सौजन्य से शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में कबड्डी व साइक्लिंग रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें आइटीडीए निदेशक लाल चंद डाडेल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार व एथोलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमलान कुसुम सिन्हा, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अरदेंदु शेखर गांगुली मौजूद थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत करायी.

एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि किसी भी बच्चों को खेलकूद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. इससे बच्चों के मानसिक व शाररिक विकास होता है. वहीं एथोलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि खेल में हार जीत लगा हुआ रहता है. खेल में हारने के बाद निराश नहीं होना चाहिए. बल्कि उसपर मेहनत कर जीत हासिल करने का प्रयास करना चाहिए. कबड्डी प्रतियोगिता में भगतपाड़ा टीम, पाकुड़ जिला कबड्डी संघ, डीएवी, राजापाड़ा सहित आठ टीमों में हिस्सा लिया.

कबडी प्रतियोगिता में अंडर 14 में जिला कबड्डी संघ एवं मैन ऑफ दि मैच सागर रजक, अंडर 12 में जिला कबड्डी संघ एवं मैन ऑफ दि मैच कुणाल सिंह, अंडर 19 में जिला ओलोपिंक संघ एवं मैन ऑफ दि बम भोला उपाध्याय रहे. वहीं साइक्लिंग में अंडर 14 में प्रथम नकुल मंडल, द्वितीय स्थान सोनू मंडल व तृतीय स्थान विक्रम ठाकुर, अंडर 16 में प्रथम करण सिंह, दुसरा स्थान आशुतोष कुमार, तीसरा स्थान शंकर पासवान प्राप्त किया, जबकि सीनियर में हबीबुर शेख प्रथम, शकील अहमद दूसरा स्थान व देवाशीष दास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. प्रयितोगिता को सफल बानने में सचिव रणवीर सिंह, उपाध्यक्ष सुजीत विद्यार्थी, संजू भगत, मार्क बास्कि ने योगदान दिया.

जिला ओलंपिक संघ की ओर से आरजे स्टेडियम में खेल का आयोजन
अव्वल खिलाड़ियों को संघ सदस्यों ने दिया पुरस्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें